विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2025

मिसाइलें चल रही थीं, डर लग रहा था... जंग के बीच ईरान से सुरक्षित लौटे भारतीयों की आपबीती

ऑपरेशन सिंधु के तहत विशेष फ्लाइट में ईरान से भारत पहुंचे भारतीय नागरिक ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है. वहां मिसाइलें चल रही थीं. हमें डर लग रहा था. हम वहां एक हफ्ते तक फंसे हुए थे.

मिसाइलें चल रही थीं, डर लग रहा था... जंग के बीच ईरान से सुरक्षित लौटे भारतीयों की आपबीती
ईरान से सुरक्षित लौटे भारतीय.
नई दिल्ली:

इजरायल से युद्ध के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है. ऑपरेशन सिंधु (Operation Sindhu) के तहत शनिवार रात 290 भारतीय नागरिक ईरान के मशहद से सुरक्षित दिल्ली लाए गए. भारतीयों को लाने वाली खास फ्लाइट 21 जून रात 11 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. ईरान से अब तक कुल 1,117 भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है. वापस लौटे भारतीयों ने क्या कहा, जानें.

ये भी पढ़ें- खामेनेई ने अपने तीन संभावित उत्तराधिकारी चुने, क्या है ईरान की आगे की रणनीति? | War Live Updates

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारत लौटी भारतीय नागरिक प्रवीन ने कहा, "बहुत खुश हूं. प्रधानमंत्री मोदी का दिल से धन्यवाद. हमारी सरकार ने हमें यहां से वापस लाने में मदद की." एक अन्य भारतीय नागरिक इंदिरा कुमारी ने कहा, "हम वापस आए हैं. भारत सरकार और भारत के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं,सरकार ने हमारी बहुत मदद की."


ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से भारत पहुंचे एक भारतीय नागरिक मोमिन उश्ताक ने कहा, "मैं कश्मीर से हूं. वहां(ईरान में) हालात बहुत खराब थे. हम भारत सरकार, कश्मीर सरकार और भारतीय दूतावास के बहुत आभारी हैं. उन्होंने मुझे ईरान से सुरक्षित निकाल कर घर तक पहुंचाया."


 ईरान से भारत पहुंचे एक भारतीय छात्र ने कहा, "मैं बिहार के सिवान से हूं. मैं पिछले 2 वर्षों से ईरान में हूं. तेहरान में स्थिति काफी खराब है. अन्य स्थानों पर स्थिति सामान्य है. मैं सरकार का शुक्रियादा करना चाहता हूं."

ईरान से भारत पहुंचे नवीद ने कहा, "मैं कश्मीर से हूं. मैं MBBS द्वितीय वर्ष का छात्र हूं. अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं भारत सरकार का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने इस मुश्किल समय में हमें ईरान से निकाल लिया."

ऑपरेशन सिंधु के तहत 290 भारतीय नागरिक ईरान से एक विशेष फ्लाइट द्वारा सुरक्षित स्वदेश लौटे हैं. इसके साथ ही अब तक कुल ऑपरेशन सिंधु के तहत 1,117 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "ऑपरेशन सिंधु के तहत 290 भारतीय नागरिक ईरान से एक विशेष फ्लाइट से सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं, फ्लाइट 21 जून 2025 को 23:30 बजे नई दिल्ली में उतरी. इसके साथ ही अब तक कुल 1,117 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला जा चुका है."

ऑपरेशन सिंधु के तहत विशेष फ्लाइट में ईरान से भारत पहुंचे भारतीय नागरिक ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है. वहां मिसाइलें चल रही थीं. हमें डर लग रहा था. हम वहां एक हफ्ते तक फंसे हुए थे."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com