प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने संभवतया अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की तरफ इशारा करते हुए बुधवार को दावा किया कि हालिया योजना के तहत हैदराबाद में घोषित 13 हजार करोड़ रुपये के काले धन में से 10 हजार करोड़ रुपये एक ही व्यक्ति से संबंधित हैं. उन्होंने काले धन पर रोक लगाने के लिए एक हजार और 500 रुपये के नोट को खत्म किए जाने की भी मांग की.
नायडू ने वेलगापुडी में अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''देश भर में घोषित 65 हजार करोड़ रुपये में से 13 हजार करोड़ रुपये हैदराबाद में घोषित किए गए और इसमें से 10 हजार करोड़ रुपये एक ही व्यक्ति से संबंधित हैं . वह कौन व्यक्ति है, कानून के अनुसार हम उसे नहीं जान सकते . क्या किसी कारोबारी के लिए इतनी बड़ी मात्रा में धन घोषित करना संभव है.''
उन्होंने कहा, ''भविष्य में दो-तीन या पांच वर्षों में वे अपनी आवश्यकता के अनुसार फिर से काला धन नियमित करा लेंगे. आप केवल 40-45 प्रतिशत जुर्माना दीजिए और शेष राशि सफेद धन बन जाती है . क्या यह सही नहीं है ? कोई सवाल नहीं कर सकता. अब कोई सामाजिक कलंक भी नहीं रहेगा.''
यह उल्लेख करते हुए कि भ्रष्ट लोगों और काला धन जुटाने वाले लोगों के लिए राजनीति एक ''पनाहगाह'' बन चुकी है, नायडू ने कहा, ''कुछ लोग जो राजनीति में हैं, वे जनादेश का दुरुपयोग कर रहे हैं . मैं आज प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहा हूं और एक हजार तथा 500 रुपये के नोट को खत्म किए जाने की मांग कर रहा हूं.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नोटों को खत्म करने से ''वोट खरीदना'' भी बंद हो जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नायडू ने वेलगापुडी में अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''देश भर में घोषित 65 हजार करोड़ रुपये में से 13 हजार करोड़ रुपये हैदराबाद में घोषित किए गए और इसमें से 10 हजार करोड़ रुपये एक ही व्यक्ति से संबंधित हैं . वह कौन व्यक्ति है, कानून के अनुसार हम उसे नहीं जान सकते . क्या किसी कारोबारी के लिए इतनी बड़ी मात्रा में धन घोषित करना संभव है.''
उन्होंने कहा, ''भविष्य में दो-तीन या पांच वर्षों में वे अपनी आवश्यकता के अनुसार फिर से काला धन नियमित करा लेंगे. आप केवल 40-45 प्रतिशत जुर्माना दीजिए और शेष राशि सफेद धन बन जाती है . क्या यह सही नहीं है ? कोई सवाल नहीं कर सकता. अब कोई सामाजिक कलंक भी नहीं रहेगा.''
यह उल्लेख करते हुए कि भ्रष्ट लोगों और काला धन जुटाने वाले लोगों के लिए राजनीति एक ''पनाहगाह'' बन चुकी है, नायडू ने कहा, ''कुछ लोग जो राजनीति में हैं, वे जनादेश का दुरुपयोग कर रहे हैं . मैं आज प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहा हूं और एक हजार तथा 500 रुपये के नोट को खत्म किए जाने की मांग कर रहा हूं.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नोटों को खत्म करने से ''वोट खरीदना'' भी बंद हो जाएगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काला धन योजना, एन चंद्रबाबू नायडू, Black Money, Black Money Scheme, N Chandrababu Naidu, काला धन घोषणा, काला धन, Black Money Declaration