विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

कुछ यूं बीते याकूब मेमन के आखिरी 12 घंटे...

कुछ यूं बीते याकूब मेमन के आखिरी 12 घंटे...
याकूब मेमन की फाइल फोटो
मुंबई: शाम को भाइयों से मुलाकात के बाद याक़ूब मेमन भोजन करने के बाद सो गया। उसे रात में दो बार उठाया गया, एक बार राज्यपाल के फैसले की कॉपी और दूसरी बार राष्ट्रपति के फैसले की कॉपी देने के लिए।

याक़ूब ने सोने के पहले सुबह खाने के लिए शीरा यानी सूजी का हलवा मांगा था। सुबह नहाने के बाद उसे सूजी का हलवा और चाय दी गई। उसके बाद याक़ूब का ब्लड प्रेशर चेक किया गया।

सुबह 6.45 को उसे कोठरी से बाहर निकाले जाने के पहले दोनों हाथों में हथकड़ी पहनाई गई। चेहरे पर नकाब डाला गया और उसे फ़ांसी यार्ड में ले जाया गया। वहां जेल विभाग के 4 बड़े आला अफसर, मजिस्ट्रेट और डॉक्टर सहित 10 जेल कर्मी भी मौजूद थे।

फांसी के बाद वहां मौजूद डॉक्टर ने याक़ूब के शरीर की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जेल के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सुबह 9 बजे के करीब जब सुलेमान मेमन जेल पहुंचे तो उन्हें याक़ूब के पास मौजूद तक़रीबन 3500 रुपये सौंप दिए गए और शव भी सौंप दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
याकूब मेमन, याकूब मेमन को फांसी, नागपुर जेल, 1993 मुंबई धमाके, Yakub Memom, Yakub Death Sentence, Nagpur Central Jail, Yakub Memom Executed, 1993 Bombay Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com