विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2024

खून के धब्बे, गोलियों के खोखे...तस्वीरें बता रहीं कठुआ में आतंकियों के धोखे का जवानों ने कैसे दिया जवाब

Kathua Terror Attack : कठुआ में आतंकवादियों ने हमारे 5 जवानों को शहीद और 5 को घायल जरूर कर दिया, लेकिन उन कायरों को इन जवानों ने दुम दबाकर भागने को मजबूर कर दिया.

खून के धब्बे, गोलियों के खोखे...तस्वीरें बता रहीं कठुआ में आतंकियों के धोखे का जवानों ने कैसे दिया जवाब
Kathua Terror Attack : कठुआ में भारतीय सेना के इसी वाहन पर हमला हुआ था.

Kathua Terror Attack : सोमवार दोपहर बाद सेना सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर आतंकवादियों ने हमला किया. धोखे से किए इस हमले का जवाब हमारी सेना के जवानों ने बहुत ही बहादुरी से दिया. आतंकवादियों के इस कायराना हमले के बाद भी हमारे देश के लाल लड़ते रहे. खून बहता रहा मगर वह लड़ते रहे. इतना लड़े कि इन कायर आतंकवादियों को भागना पड़ा. अब वह भाग रहे हैं और सेना के जवान उनको ढूंढ रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

हमले के एक दिन बाद मंगलवार को पेड़ों और पहाड़ी से घिरी सड़क पर खून के धब्बे, बिखरे हुए हेलमेट, गोलियों के खोखे, चकनाचूर शीशे और पंचर टायर वाले वाहन घटना की विभीषका तो बयां कर रहे हैं, साथ ही जवानों की बहादुरी और घंटों चली मुठभेड़ की भी गवाही दे रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय कठुआ से लगभग 150 किलोमीटर दूर बदनोटा गांव के पास माछेड़ी-किंडली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे दो सैन्य वाहनों पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध गोलीबारी की. हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए तथा पांच अन्य घायल हो गए.

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारियों ने घटना को याद करते हुए बताया कि सैनिकों ने हताहत होने के बावजूद साहस और दृढ़ता का परिचय दिया तथा कई घंटों तक आतंकवादियों का मुकाबला किया. उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि तीन आतंकवादियों के समूह ने इस हमले को अंजाम दिया. आतंकवादियों ने सैनिकों पर अचानक हमले के लिए संभवतः पहाड़ी पर फैले घने जंगल की आड़ ली थी, जिसके बाद सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और तब तक लड़ते रहे जब तक आतंकवादी घने जंगल में भाग नहीं गए.

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण सोमवार देर रात को आतंकवादियों की तलाश करने के लिए अभियान को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को इसे फिर से शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त तलाशी दलों ने कठुआ, उधमपुर और डोडा सहित विभिन्न दिशाओं से अभियान शुरू किया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com