सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना जैसा ही एक वायरस चीन में तेजी से बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो और तस्वीरें शेयर किए जा रहे हैं. चीन कोविड-19 महामारी के 5 साल बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप से निपट रहा है. रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वायरस तेजी से फैल रहा है, कुछ का दावा है कि अस्पताल और शवदाहगृह भरे पड़े हैं. ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में भीड़ भरे अस्पताल दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस फैल रहे हैं.
इस मामले पर डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस डॉक्टर अतुल गोयल का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही है कि चीन में ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) का आउटब्रेक है और वह बहुत गंभीर है. उन्होंने बताया कि मेटनेमो वायरस एक साधारण सा रेस्पिरेटरी वायरस है जो जुकाम जैसी बीमारी करता है. कुछ लोगों में यह फ्लो कर सकता है खासकर जो बुजुर्ग है और 1 साल से कम के बच्चे हैं
हम तैयार हैं
डॉक्टर अतुल गोयल ने कहा कि ये ऐसी कोई सीरियस बीमारी नहीं है, जिससे चिंता करने की जरुरत नहीं है, उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में रेस्पिरेटरी वायरस और इन्फेक्शन होते हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हमारे अस्पताल और इंस्टिट्यूशन इसको हैंडल करने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता है.
मेडिकल सुविधाएं हैं
डॉक्टर अतुल गोयल ने कहा कि इस बीमारी में कोई विशेष दवा की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसके खिलाफ कोई एंटीवायरल ड्रग है नहीं. डाटा के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे पास फिलहाल किसी तरह के केस नहीं आ रहे हैं ऐसे में हमें हमारे पास इससे संबंधित किसी तरह का डाटा उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि ICMR के डाटा के अनुसार जो नॉर्मल सर्दियों में होता है वही उससे ज्यादा कुछ नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं