विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

मेरे पिता बैसाखी पर थे, आग से बच नहीं पाए : पुत्तिंगल देवी मंदिर हादसे में झुलसा युवक

मेरे पिता बैसाखी पर थे, आग से बच नहीं पाए : पुत्तिंगल देवी मंदिर हादसे में झुलसा युवक
तिरुवनंतपुरम: अनंतु पीएस अस्पताल के बिस्तर पर पड़ा हुआ है। अब भी उसे पल-पल मंदिर में लगी उस आग के दृश्य याद आ रहे हैं, जिसने उसके पिता की जान ले ली। पुत्तिंगल देवी मंदिर में जब आतिशबाजी देखते ही देखते दु:स्वप्न बन गई उस समय अनंतु के पिता जान बचाकर भाग नहीं पाए, क्योंकि वे बैसाखी पर थे।

केरल के तटीय जिले कोल्लम के इस मंदिर में पटाखों की वजह से लगी आग में 109 लोगों की मौत हो गई और 400 अन्य लोग घायल हो गए। अगर मंदिर से जुड़े अधिकारी समय पर चेत जाते तो इस हादसे को टाला जा सकता था। पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की बजाय वहां आतिशबाजी के बड़े तमाशे की तैयारी थी और वह भी बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के।

अनंतु बुरी तरह से झुलसा हुआ है और इस 18 वर्षीय युवा की एक कान की सुनने की क्षमता भी इस हादसे में जाती रही। हजारों अन्य परिवारों की तरह अनंतु के परिवार के लिए भी इस वार्षिक उत्सव में शामिल होना पारिवारिक रिवाज था। बता दें कि सोमवार को ही इसके पिता की लाश मंदिर से बरामद हुई है।

अनंतु इस हादसे को याद करते हुए बताता है, 'हमने तेज आवाज सुनी और फिर अंधेरा छा गया। हम तो तुरंत वहां से भाग गए, लेकिन मेरे पिता अपाहिज थे।' लगता है कि कहीं से कोई चिंगारी आई और उसने मंदिर में जमा आतिशबाजी के सामान में आग लगा दी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मंदिर की एक इमारत ढह गई।

तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में अनंतु जैसे सैंकड़ों लोग झुलसे हुए शरीर के साथ जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 16 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हादसे के बाद रविवार को दिल्ली से 26 विशेषज्ञों (जले का इलाज करने वालों) की टीम साथ लेकर वहां पहुंचे। इन्हीं में से एक एम्स के डॉक्टर मनीष का कहना है, 'यहां सबसे बड़ा मुद्दा भीड़ है। सीमित संसाधनों में काफी संख्या में लोगों को संभालना पड़ रहा है। यहां एक आईसीयू भी बनाया गया है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनंतु पीएस, अस्पताल, पुत्तिंगल देवी मंदिर, आतिशबाजी, बैसाखी, Crutches, Kollam Fire, Keral, Fire Work
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com