विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : राजपथ पर पीएम मोदी के संबोधन की 10 खास बातें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : राजपथ पर पीएम मोदी के संबोधन की 10 खास बातें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन की खास बातें-

1. क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि राजपथ भी योग-पथ बन सकता है

2,संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संबंधी प्रस्ताव के सह-प्रस्तावक देशों और इस दिवस को मनाने वाले देशों को धन्यवाद

3.योग से आज दुनिया का कोई हिस्सा अछूता नहीं रहेगा

4.योग जीवन की दिनचर्या का हिस्सा है

5.मानव विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है, विकास हो रहा है, लेकिन कहीं ऐसा न हो इंसान वहीं का वहीं रह जाए

6.जरूरी है कि मानव का आंतरिक विकास हो। विश्व में मानव विकास में तमाम देशों के लोगों ने योगदान दिया है।

7.हम सभी को शांति के मार्ग पर आगे बढ़ना है

8.ज्यादातर लोग योग को अंग-उपांग मर्दन का काम समझते हैं। यह सही नहीं है, शरीर को मोड़ना योग नहीं है... वरना सरकस में करने वाले योगी कहे जाते

9.जहां सूरज जाएगा, वहां योग अभ्यास मौजूद होगा, ये संदेश आज दुनिया में पहुंच चुका है

10. योग शरीर, मन को संतुलित करने का माध्यम और मानवता, प्रेम, शांति, एकता, सद्भाव के भाव को जीवन में उतारने का कार्यक्रम है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com