विज्ञापन
Story ProgressBack

Exclusive : क्या फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे? जेल से निकलने पर हेमंत सोरेन ने दिया जवाब, BJP पर भी बोला हमला

अपनी गिरफ्तारी पर बीजेपी पर हमला करते हुए सोरेन ने कहा कि एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. गरीबों, आदिवासियों और किसानों की आवाज दबाई जा रही है, उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने सब कुछ देखा है और नवंबर के आसपास होने वाले चुनावों में अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे.

Read Time: 3 mins
रांची:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी का राज्य से सफाया हो जाएगा. एनडीटीवी के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन  ने कहा कि उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन और उनकी पार्टी के अन्य लोगों को बहुत बुरा दौर का सामना करना पड़ा है.

अपनी गिरफ्तारी पर बीजेपी पर हमला करते हुए सोरेन ने कहा कि एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. गरीबों, आदिवासियों और किसानों की आवाज दबाई जा रही है, उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने सब कुछ देखा है और नवंबर के आसपास होने वाले चुनावों में अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे.

झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन का शासन है, जिसके 27 विधायक हैं, उसके बाद कांग्रेस है, जिसके 81 सदस्यीय सदन में 18 विधायक हैं. गठबंधन, जो कि बड़े इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. राजद और सीपीआई (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन भी शामिल हैं, जिनके पास एक-एक सीट है.

जेल में बिताए समय के बारे में पूछे जाने पर झामुमो नेता ने कहा, "हमारे पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने और भी कठिन लड़ाई लड़ी है, यह उनके सामने कुछ भी नहीं है. अब हम अग्रिम पंक्ति में हैं और मैंने भी किया है." चीजों को समझने और हमारे खिलाफ रची गई साजिशों को समझने का मौका मिला.”

जिन मामलों में उनका नाम है, उस पर उन्होंने कहा, "कोर्ट ने आदेश दिया है, वह ऑनलाइन उपलब्ध है. उसे देखिए और आकलन कीजिए कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों की आवाज को कैसे दबाया जा रहा है. मैं जेल में था... एक गरीब व्यक्ति, एक किसान के लिए, हर पल और हर घंटा कीमती है."

सोरेन की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के तीसरे नंबर के नेता चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने. इसके बाद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना के बागडोर संभालने की अफवाहें सामने आईं और उनकी भाभी सीता सोरेन ने भी सत्ता संघर्ष के बीच लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी.

इस सवाल पर कि क्या वह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे? सोरेन ने कहा, "मैं इस सब पर बाद में विचार करूंगा. मैं कल ही बाहर आया हूं. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हूं और वे मेरा स्वागत कर रहे हैं. मेरे प्रिय कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया है. उनका मुझ पर भरोसा है और मैं उनके उत्साह में भागीदार हूं. मैं अभी सरकार या पार्टी की ओर नहीं देख रहा हूं, यह सब आने वाले समय में देखा जाएगा और आपको बताया जाएगा.''


जब सोरेन सलाखों के पीछे थे तब कल्पना सोरेन ने सक्रिय भूमिका निभाई और इंडिया गठबंधन की बैठकों में भी भाग लिया. जब जेएमएम नेता से उनकी भविष्य की भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "वह मेरी पत्नी हैं और हम एक राजनीतिक परिवार से हैं. मेरे पिता राजनीति में रहे हैं और मेरे बड़े भाई, मेरी पत्नी और मैं भी राजनीति में रहे हैं. हमारे विरोधी इसे कहेंगे वंशवादी की राजनीति. लेकिन मैं केवल इतना कहूंगा कि हर किसी को अपनी क्षमता के अनुसार काम करना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
'बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा', JDU ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दोहराई मांग; 3 प्रस्ताव पास
Exclusive : क्या फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे? जेल से निकलने पर हेमंत सोरेन ने दिया जवाब, BJP पर भी बोला हमला
हरिद्वार : नदी में अचानक आया सैलाब और खिलौने की तरह बह गई कारें, देखिए VIDEO
Next Article
हरिद्वार : नदी में अचानक आया सैलाब और खिलौने की तरह बह गई कारें, देखिए VIDEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;