
सीएम योगी अधिकारियों को सुबह नौ से शाम छह के बीच ऑफिस के लैंडलाइन पर फोन कर सकते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अधिकारियों को सुबह नौ से छह बजे तक दफ्तर में रहने का निर्देश
पुलिस अधिकारियों को फील्ड में रहने के कारण थोड़ी मोहलत मिल सकती है
अधिकारियों को गांवों में स्वच्छता अभियान पर जोर देने को कहा गया
हालांकि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को थोड़ा राहत दी गई है. दरअसल इन अधिकारियों को अक्सर कामकाज या अपनी जूनियरों के काम का निरीक्षण करने के लिए फील्ड में जाना पड़ता है, इसलिए इनके लिए थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन जिलाधिकारी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों को ऑफिस से बाहर जाने के संबंध में पुख्ता जवाब देना. इस संबंध में योगी योगी आदित्यनाथ का मानना है कि यदि शीर्ष अधिकारी ऑफिस में उपस्थित रहेंगे तो जूनियर भी अनुशासित होकर उनका अनुकरण करेंगे. इसके साथ ही सभी वरिष्ठ अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि यदि उन्होंने घर में कोई ऑफिस में बनाया हो तो तत्काल बंद कर दिया जाए.
इसके अलावा श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यूपी के सभी गांवों में शाम सात से सुबह सात बजे तक बिजली देने का निर्देश दिया गया है. ओलावृष्टि और आंधी आने पर यदि बिजली के तार टूटे तो उनको दुरुस्त करना प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी नगर आयुक्तों और डीएम को शहरों के साथ-साथ विशेष रूप से गांवों में स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि स्वच्छता और जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है. सभी महानगरों को प्लास्टिक और पॉलिथिन बैग से मुक्त करने की जरूरत बताते हुए बरसात से पहले सभी नालों को साफ करने का निर्देश दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं