मुंबई:
महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के उरान गांव में भारतीय नौसेना का एक हेलीकॉप्टर हेलीपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एक अधिकारी ने कहा, यह घटना सुबह 10.15 बजे की है, जब एक चेतक हेलीकॉप्टर इस इलाके में नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। कुछ तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार चारों लोग सुरक्षित कूदने में सफल रहे।
इस दौरान चारों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें दक्षिण मुंबई के नौसेना अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा कि नौसेना इस दुर्घटना की जांच करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हेलीकॉप्टर दुर्घटना, हेलीकॉप्टर क्रैश, चेतक हेलीकॉप्टर, Helicopter Crash, Chetak Helicopter, Helicopter Crash In Mumbai