
- देश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
- प्रयागराज और वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है.
- राजस्थान और बिहार में भी नदियां उफान पर है और इसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
देश में विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. इसके चलते कई जगहों पर बाढ़ का कहर लोगों को परेशान कर रहा है. मॉनसून के दौरान जगह-जगह बारिश हो रही है और कई नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर दुकानों और मकानों में पानी भर गया है. इसके चलते बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक नदियों के उफान और बाढ़ के कई वीडियो सामने आए हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर छाए ऐसे ही 5 बड़े वीडियो.
प्रयागराज में बाढ़ का पानी रिहाइशी इलाकों में पहुंच गया है. निचले इलाकों में मकानों के अंदर तक पानी पहुंच गया है. यहां पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मां-बाप अपने बच्चे को सिर पर रखकर के बाढ़ का पानी पार कर रहे हैं.
सिर पर बच्चे को रख मां-पिता ने पार किया बाढ़ का पानी, वीडियो प्रयागराज का है#Prayagraj | #ViralVideo pic.twitter.com/1Vci6bdo34
— NDTV India (@ndtvindia) August 3, 2025
मणिकर्णिका घाट डूबा, चिता जलाने की भी जगह नहीं
वाराणसी में भी बाढ़ का पानी शहर में घुस गया है. इसके कारण सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल की जगह अब दूर-दूर तक पानी और नावें नजर आ रही हैं. यहां पर गंगा नदी ने खतरे के निशान के पार कर लिया है. मणिकर्णिका घाट डूब गया है और अब यहां पर चिता जलाने तक की जगह नहीं है.
गंगा का जलस्तर 1978 के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है!
— NDTV India (@ndtvindia) August 3, 2025
वाराणसी में उफान पर गंगा नदी, खतरे के निशान को किया पार #Varanasi | #GangaRiver | @anantbhatt37 pic.twitter.com/cd3bvsQ7mg
प्रयागराजा में सुरक्षित जगहों पर जा रहे लोग
प्रयागराज में एनडीआरएफ की टीम ने जिम्मा संभाल लिया है और लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित इलाकों में ले जाया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोग अपने स्तर पर भी घरों से सामान को निकालकर के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: People wade through knee-deep water in Karela Bagh area of Prayagraj, as the area gets flooded due to incessant heavy rainfall and overflow of Sasur Khaderi river. pic.twitter.com/I9tMDbow5B
— ANI (@ANI) August 3, 2025
दरोगाजी का अलग अंदाज, पानी में डूबे आए नजर
प्रयागराज से यूपी पुलिस के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दरोगा जी का आधे से ज्यादा घर पानी की जद में आ चुका है और वो गंगा के पानी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं.इस बीच यूपी पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा जी का आधे से ज्यादा घर पानी की जद में आ चुका है और वो गंगा के पानी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. #Prayagraj | #UPPolice | #Ganga pic.twitter.com/NQs2TdddF5
— NDTV India (@ndtvindia) August 3, 2025
राजस्थान में भी नदी के बहाव में बह गए दो लोग
राजस्थान में भी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां पर बाढ़ और बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. टोंक जिले से एक परेशान करने वाली तस्वीर नजर आई है. यहां पर बनास नदी के बहाव में दो लोग बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं सिरोही में पर्यटकों से भरी बस पलट गई.
पटना में भी डूबा कृष्णा घाट
वहीं बिहार में भी भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है. पटना में लगातार बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण कृष्णा घाट जलमग्न हो गया है.
#WATCH | Bihar | Krishna Ghat submerged in Patna as water level continues to rise in River Ganga following continuous rainfall in the city pic.twitter.com/cB0H9h92IG
— ANI (@ANI) August 3, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं