विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोरोना लक्षण वाले युवक के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

युवक की पहचान न्यूरिया क्षेत्र के बिठौरा कला गांव के निवासी हरीश के रूप में हुई है. सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंच गई, जहां उसका परीक्षण किया गया.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोरोना लक्षण वाले युवक के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
फाइल फोटो
पीलीभीत (उप्र):

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में दूसरे राज्य से आए एक युवक में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम उसके गांव पहुंच गई. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने पत्रकारों को बताया जिले के न्यूरिया क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित मामला मिला है, जिसके बाद संक्रमित युवक को क्वारंटीन में भेज दिया गया है.

उनके अनुसार युवक बाहर से नहीं आने की बात कह रहा है, जबकि उसके पास गुजरात का एक सिम मिला है, इसलिए दूसरे राज्य से आने का कयास लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लेकिन उसके विदेश से आने की कोई पुष्टि नही हुई है, फिलहाल परिवार के लोगों की भी जांच चल रही है.

उन्होंने बताया कि युवक की पहचान न्यूरिया क्षेत्र के बिठौरा कला गांव के निवासी हरीश के रूप में हुई है. सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंच गई, जहां उसका परीक्षण किया गया.

संक्रमित युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है और उसकी पत्नी गर्भवती थी, जिसका इलाज न्यूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. उसके अनुसार 24 दिसंबर को वह पत्नी का प्रसव करवाने गया था. जांच टीम ने दोनों का नमूना लिया था, लेकिन पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि वह कोरोना संक्रमित पाया गया था.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि वह पूरी तरह से ठीक है. कोई लक्षण नहीं है, इसलिए उसे घर में रखा गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com