विज्ञापन

हाथरस सत्संग हादसे पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, हाई कोर्ट जाने को कहा

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बेशक ये परेशान करने वाली घटनाएं हैं और आमतौर पर ऐसी घटनाओं को बड़ा मुद्दा बनाने के लिए ऐसा किया जाता है.

हाथरस सत्संग हादसे पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, हाई कोर्ट जाने को कहा
हाथरस सत्संग हादसे में उजड़े कई परिवार
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के हाथरस सत्संग हादसे को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने को भी कहा है. हालांकि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बेशक ये परेशान करने वाली घटनाएं हैं और आमतौर पर ऐसी घटनाओं को बड़ा मुद्दा बनाने के लिए ऐसा किया जाता है. हाई कोर्ट इस मामले से निपटने के लिए सक्षम है, इसलिए वहां जाइए. सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस में हुई भगदड़ की जांच की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की.

याचिका में की गई ये मांग

याचिका में दो जुलाई की भगदड़ की घटना की जांच के लिए शीर्ष न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति की मांग की गई है. याचिका में कोर्ट से राज्यों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि वे किसी भी धार्मिक या अन्य कार्यक्रम जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्र हों, वहां के आयोजन में जनता की सुरक्षा के लिए भगदड़ या अन्य घटनाओं को रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी करें.

हाथरस सत्संग में 121 की मौत

हाथरस में एक धार्मिक समागम में 2 जुलाई को भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. हाथरस जिले के फुलरई गांव में बाबा नारायण हरि, जिन्हें साकार विश्वहरि और भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है, उनके ‘सत्संग' के लिए 2.5 लाख से अधिक भक्त एकत्र हुए थे. जहां एक दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें उन पर सबूत छिपाने और शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. इस कार्यक्रम में 2.5 लाख लोग इकट्ठा हुए थे, जबकि केवल 80,000 लोगों के लिए ही अनुमति दी गई थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को आज ये रिपोर्ट दी गई. 850 पन्‍नों की ये जांच रिपोर्ट कई चीजों से पर्दा उठा सकती है, क्‍योंकि इसमें 128 लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं. इस रिपोर्ट में सिलसिलेवार तरीक़े से बताया गया है कि किस तरह से हाथरस सत्संग में भगदड़ हुई. इस कार्यक्रम को लेकर क्या इंतज़ाम थे, किसका क्या रोल रहा, घटना के लिए ज़िम्मेदार कौन है? आगरा की एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ और अलीगढ की डिविजनल कमिश्नर चैत्रा वी ने ये रिपोर्ट तैयार की है. समझा जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई हो सकती है. एसआईटी की रिपोर्ट 850 पन्नों की बताई जा रही है.

हाथरस हादसे की रिपोर्ट के अंश -

* हादसे के लिए आयोजक ज़िम्मेदार, स्थानीय प्रशासन की भी जवाबदेही तय की गई. 
* ⁠साज़िश से इनकार नहीं, जांच की ज़रूरत. 
* ⁠आयोजकों की लापरवाही से हुआ हादसा. 
* ⁠स्थानीय प्रशासन ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया.
 एसडीएम, सीओ, तहसीलदार समेत छह निलंबित. 
* ⁠एसआईटी ने चश्मदीदों और साक्ष्यों के आधार पर आयोजकों को दोषी माना .
* ⁠आयोजकों ने तथ्य छुपाकर आयोजन की अनुमति ली. 
* ⁠तहसील स्तर के अधिकारियों ने आयोजन को गंभीरता से ना लेते हुए ऊपर के अधिकारियों को सूचित तक नहीं किया .
* ⁠एसडीएम ने बिना आयोजन स्थल का मुआयना किए अनुमति दी .
* ⁠आयोजकों ने तय मानकों का पालन नहीं किया .
* ⁠आयोजन मण्डल के लोगों ने अव्यवस्था फैलाई .
* ⁠आयोजकों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया .
* ⁠आयोजन स्थल पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए बेरिकेटिंग नहीं .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देश के इन राज्‍यों के लिए IMD का भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके यहां का मौसम का हाल
हाथरस सत्संग हादसे पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, हाई कोर्ट जाने को कहा
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Next Article
सुनीता केजरीवाल ने विभव की फोटो शेयर कर लिखा 'सुकून भरा दिन', स्वाति मालीवाल ने किया रिएक्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com