विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2019

हरियाणा में महिला और दलित ‘प्रेमी’ को जूतों की माला पहनाकर घुमाया, वीडियो बनाया

करनाल जिले के एक गांव में अवैध संबंध को लेकर एक महिला और एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीटा गया

हरियाणा में महिला और दलित ‘प्रेमी’ को जूतों की माला पहनाकर घुमाया, वीडियो बनाया
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़:

हरियाणा में करनाल जिले के एक गांव में ‘‘अवैध संबंध'' को लेकर बुधवार को एक महिला और एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई की गई. उन्हें जूतों की माला पहनाई गई और चेहरों को काला कर उन्हें घुमाया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दलित व्यक्ति के परिवार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है.    

परिवार ने पत्रकारों को बताया कि महिला के कुछ रिश्तेदारों ने कुछ ग्रामीणों की मदद से महिला और इस व्यक्ति को पकड़ कर उनकी पिटाई की. उनके गले में जूतों की माला डाली गई और उनके चेहरों को काला कर गांव में उन्हें घुमाया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीणों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई है.    

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कुछ ग्रामीणों और महिला के परिवार के रिश्तेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस सिलसिले में विस्तृत जांच की जा रही है.''

चचेरे भाई के साथ भागकर शादी करना चाहती थी नाबालिग लड़की, पंचायत में किया ऐसा हाल

VIDEO : दलित युवक को पीटा, वीडियो वायरल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: