कुरुक्षेत्र को 15 अगस्त से पहले दहलाने की कोशिश को एसटीएफ की टीम ने नाकामयाब कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ की टीम ने देसी बम की बरामदगी की है, जिसपर टाइमर लगा हुआ था. हालांकि, उसे डिफ्यूज कर दिया गया है. वहीं इस मामले में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है. संदिग्ध तरनतारन का रहने वाला शमशेर सिंह, पुत्र प्रगट सिंह बताया जा रहा है.
एएसपी कर्ण गोयल ने बताया कि आज एक एसटीएफ की टीम की ओर से शाहबाद-अंबाला हाइवे पर मिर्ची ढाबे के समीप एक पेड़ के नीचे आरडीएक्स बरामद हुआ है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की टीम ने पकड़कर शाहबाद पुलिस के हवाले किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
एएसपी ने बताया कि यह एक आईडी थी, जिसमें एक एक्सप्लोसिव पाउडर, टाइमर, बैटरी और डेटोनेटर एक बॉक्स में बंद मिला. यह एक पॉलीथिन में था. इसे डिफ्यूज कर दिया गया है. यह किस प्रकार का एक्सपोल्सिव था, जब तक की जांच के बाद रिपोर्ट नहीं आ जाती, इसके बारे में कहना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें-
- "नरेंद्र मोदी, अमित शाह को लगता है, हम चुप हो जाएंगे, अगर..." : बोले राहुल गांधी
- जब पार्लियामेंट चल रही है, मुझे ED का समन आया, हम डरेंगे नहीं, फाइट करेंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे
- जिहादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है असम : सीएम हिमांता बिस्व सरमा
ये भी देखें-संसद में हमें बोलने नहीं दिया जा रहा, NDTV से बोले अधीर रंजन चौधरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं