हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की फाइल फोटो
जींद:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि खाप-पंचायतें हमारी पुरानी परंपरा हैं और सामाजिक समस्याओं को सुलझाने में हमेशा से इनका अहम योगदान रहा है।
खट्टर रविवार को जींद के पास कंडेला गांव में सर्वजातीय कंडेला खाप एवं ग्राम पंचायत कंडेला द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
समारोह से पहले मुख्यमंत्री ने कंडेला खाप के चबूतरे के बड़े सभागार का शिलान्यास किया और इसका निर्माण जल्दी पूरा कराने की बात कही। खाप नेता टेकराम कंडेला ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
खट्टर ने कहा, 'कंडेला खाप पंचायत में आकर मुझे बिल्कुल वैसा ही अनुभव हो रहा है, जैसा किसी जमाने में राजा विक्रमादित्य को अपने चबूतरे पर बैठकर प्रजा की समस्याएं सुनने और उन्हें दूर करने में होता होगा।'
उन्होंने कहा, 'चाहे कंडेला खाप हो या दूसरी अन्य खापों का चबूतरा, आज भी लोगों के कष्ट निवारण और भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।'
हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा, 'वर्तमान में खापों के बारे में तरह-तरह की गलतफहमियां हैं कि खाप-पंचायतें असंवैधानिक हैं, लेकिन मैं हमेशा कहता रहा हूं कि खाप पंचायतों में हमारे समाज की पुरानी परंपराएं निहित हैं।'
उन्होंने कहा, 'मेरा जन्म निंदाना गांव में हुआ था, जो महम चौबीसी खाप के अंतर्गत आता है। खाप केवल फैसले ही नहीं सुनाती बल्कि जनता को समझाने का काम भी करती हैं।'
उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में खाप पंचायतों द्वारा दिए गए समर्थन एवं अग्रणी भूमिका निभाने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, उपायुक्त अजित बालाजी जोशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, हरियाणा की सभी खापों के प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मान, स्वामी राघवानंद, खाप नेता टेकराम कंडेला आदि उपस्थित थे।
खट्टर रविवार को जींद के पास कंडेला गांव में सर्वजातीय कंडेला खाप एवं ग्राम पंचायत कंडेला द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
समारोह से पहले मुख्यमंत्री ने कंडेला खाप के चबूतरे के बड़े सभागार का शिलान्यास किया और इसका निर्माण जल्दी पूरा कराने की बात कही। खाप नेता टेकराम कंडेला ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
खट्टर ने कहा, 'कंडेला खाप पंचायत में आकर मुझे बिल्कुल वैसा ही अनुभव हो रहा है, जैसा किसी जमाने में राजा विक्रमादित्य को अपने चबूतरे पर बैठकर प्रजा की समस्याएं सुनने और उन्हें दूर करने में होता होगा।'
उन्होंने कहा, 'चाहे कंडेला खाप हो या दूसरी अन्य खापों का चबूतरा, आज भी लोगों के कष्ट निवारण और भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।'
हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा, 'वर्तमान में खापों के बारे में तरह-तरह की गलतफहमियां हैं कि खाप-पंचायतें असंवैधानिक हैं, लेकिन मैं हमेशा कहता रहा हूं कि खाप पंचायतों में हमारे समाज की पुरानी परंपराएं निहित हैं।'
उन्होंने कहा, 'मेरा जन्म निंदाना गांव में हुआ था, जो महम चौबीसी खाप के अंतर्गत आता है। खाप केवल फैसले ही नहीं सुनाती बल्कि जनता को समझाने का काम भी करती हैं।'
उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में खाप पंचायतों द्वारा दिए गए समर्थन एवं अग्रणी भूमिका निभाने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, उपायुक्त अजित बालाजी जोशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, हरियाणा की सभी खापों के प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मान, स्वामी राघवानंद, खाप नेता टेकराम कंडेला आदि उपस्थित थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरियाणा, मनोहर लाल खट्टर, खाप पंचायत, खाप पंचायतों का समर्थन, खाप पुरानी परंपरा, Haryana, Manohar Lal Khattar, Khap, Khap Panchayat, Khap Panchayat A Traditional Culture