विज्ञापन

हरियाणा में BJP की तरफ क्यों शिफ्ट हुए दलित और OBC वोट, सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने समझाया

सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने NDTV से कहा, "जाहिर तौर पर जो जीता है वही सिकंदर है. नायब सिंह सैनी इस चुनाव में BJP के उभरते हुए सितारे हैं, क्योंकि उनकी लीडरशिप में ही हरियाणा में BJP की जीत हुई है. आगे भी मुख्यमंत्री वही रहेंगे."

हरियाणा में BJP की तरफ क्यों शिफ्ट हुए दलित और OBC वोट, सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने समझाया
नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल के सारे अनुमान धराशायी हो गए. BJP ने प्रचंड जीत हासिल की. हरियाणा के 57 साल के इतिहास में कोई भी पार्टी तीसरा टर्म नहीं कर पाई. लेकिन BJP ऐसी पहली पार्टी बनी जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. BJP ने 90 में से 48 सीटें हासिल की हैं. बहुमत का आंकड़ा 46 है. कांग्रेस 37 जीतकर दूसरे स्थान पर रही. BJP की इस जीत में OBC और दलित वोट का हाथ रहा है. इस बीच सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने समझाया है कि लोकसभा चुनाव में जो OBC और दलित वोट कांग्रेस के साथ था. वो आखिर विधानसभा चुनाव में BJP में कैसे शिफ्ट हो गया? 

हरियाणा में चुपचाप कर दिया चमत्कार, जानें कौन हैं बीजेपी के ये चार चाणक्य

सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने NDTV से कहा, "जाहिर तौर पर जो जीता है वही सिकंदर है. नायब सिंह सैनी इस चुनाव में BJP के उभरते हुए सितारे हैं, क्योंकि उनकी लीडरशिप में ही हरियाणा में BJP की जीत हुई है. आगे भी मुख्यमंत्री वही रहेंगे."

नीरजा चौधरी कहती हैं, "नायब सिंह सैनी OBC का चेहरा हैं. सैनी के तौर पर नए लीडरशिप का उदय हुआ है. कम समय में की गई उनकी कोशिशों से हरियाणा में BJP को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है. ऐसे में कई चीजें उनके पक्ष में जाती हैं. लोकसभा चुनाव से पहले BJP CM के तौर पर OBC चेहरे को लेकर आई. इसका कहीं न कहीं असर हुआ है."    

हरियाणा में क्यों सही नहीं निकले एग्जिट पोल के नतीजे? CSDS-Lokniti के प्रमुख संजय कुमार ने समझाया

सैनी की लंबी पारी को लेकर नीरजा चौधरी आगे बताती हैं, "नायब सिंह सैनी यादव की तरह नहीं हैं. जाट और यादव मिलिटेंट कम्युनिटी हैं. इन समुदायों की आक्रामकता से छोटे समुदायों को घबराहट होती है. हरियाणा में इस चुनाव में नॉन जाट कंसॉलिडेशन हुआ है. ये कंसॉलिडेशन पहले से ज्यादा हुआ है और साइलेंट तरीके से हुआ है."

नीरजा कहती हैं, "देखा जाए तो OBC और दलित जो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ झुका था. इस विधानसभा चुनाव में ये वोट वापस BJP की तरफ झुक गया है. OBC और दलित वोट BJP की तरफ इस डर से मुड़ा है कि अगर कांग्रेस आई, तो जाटशाही भी लौट आएगी."
 

हरियाणा में चुपचाप कर दिया चमत्कार, जानें कौन हैं बीजेपी के ये चार चाणक्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: