विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

विवादों के बीच गुजरात में कांग्रेस ने सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा की

चर्चा चल रही है कि कुछ नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में पार्टी विधायक भाजपा में न चले जाएं इसलिए डैमेज कंट्रोल के तौर पर कांग्रेस ने घोषणा कर दी है कि सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया जाएगा.

विवादों के बीच गुजरात में कांग्रेस ने सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा की
शंकर सिंह वाघेला बताए जा रहे हैं नाराज
अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस में विवादों की चर्चा थम नहीं रही है. चर्चा चल रही है कि कुछ नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में पार्टी विधायक भाजपा में न चले जाएं इसलिए डैमेज कंट्रोल के तौर पर कांग्रेस ने घोषणा कर दी है कि सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया जाएगा और किसी का टिकट नहीं कटेगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने घोषणा कर दी कि सभी 57 विधायकों को टिकट मिलेगा.

दूसरी ओर एक और चर्चा गर्म है कि वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला पार्टी से नाराज हैं. वे सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी नहीं मिले. वाघेला से दो दिन तक लगातार वरिष्ठ नेता मिल रहे हैं. पहले उनसे वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल उनके घर जाकर मिले और फिर बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह भी गए और जाकर मिले. शंकर सिंह पहले कहते रहे हैं कि वह पार्टी नहीं छोडेंगे, लेकिन फिलहाल चुप हैं और कांग्रेस सफाई दे रही है.

वाघेला से बैठक के बाद भरत सिंह ने बताया कि वह मिलने गए थे और बैठक अच्छी रही. उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन वह दिल्ली जाकर आए थे इसलिए उनसे दिल्ली में हुई सभी चर्चाओं की जानकारी साझा की गई और आने वाले दिनों में कैसे चुनावी तैयारी की जाएगी इस पर बात हुई. गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिए राजनैतिक माहौल गरमाने लगा है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
विवादों के बीच गुजरात में कांग्रेस ने सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा की
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com