विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

ड्राइवर ने बहादुरी दिखाते हुए बचाई बच्‍चों की जान

ड्राइवर ने बहादुरी दिखाते हुए बचाई बच्‍चों की जान
वैन का फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ड्राइवर को गाड़ी में गैस लीक होने की आशंका हुई
उसने सवार 12 बच्‍चों को बाहर निकाला
सभी बच्‍चे सुरक्षित, दूसरी कार से स्‍कूल पहुंचाया
अहमदाबाद: 11 साल से कम उम्र के बच्‍चों से भरी एक वैन गुरुवार सुबह उनको लेकर जब स्‍कूल जा रही थी तो रास्‍ते में ड्राइवर को अनहोनी की आशंका हुई। उसने तत्‍काल गाड़ी रोकी और झटके से खींचकर सभी बच्‍चों को बाहर निकाला। उसके चंद पलों के बाद ही वैन में आग लग गई और पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

इन बच्‍चों की जिंदगियां बचाने वाले इस ड्राइवरकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। यह नियमित रूप से 12 बच्‍चों को वैन में लेकर शहर के पूर्वी इलाके में स्थित स्‍कूल ले जाता है। उसने बाद में बताया कि वैन चलाते वक्‍त उसको गैस लीक होने की गंध महसूस हुई। उसने गाड़ी रोककर तत्‍काल बच्‍चों को निकाला। उसके बाद गाड़ी में आग लग गई और आधे घंटे के भीतर वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बाद में उसने दूसरी कार लेकर बच्‍चों को स्‍कूल पहुंचाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमदाबाद वैन, स्‍कूल वैन में आग, Ahmedabad Van, School Van On Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com