गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Gujarat Chief Minister Vijay Rupani) ने पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन बंद करने को लेकर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब उसे पीओके को भी खोने के लिए तैयार रहना चाहिए. रूपाणी ने वडोदरा में भारत एकता मंच (Bharat Ekta Manch) की रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया है. अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भी हमारा होगा. पाकिस्तान को PoK खोने के लिए तैयार रहना चाहिए. अखंड भारत के सपने को पूरा करने के लिए हम PoK के लिए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.' साथ ही उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करना बंद करना चाहिए. भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.'
पाक ने आतंकवाद को नहीं रोका तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता: राजनाथ सिंह
बता दें, अगस्त में भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष प्रावधान देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था.
भारत एकता मंच की रैली में मुख्यमंत्री रूपाणी (Vijay Rupani) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को 1971 के युद्ध की भी याद दिलाई, जिसमें भारतीय सेना ने बांग्लादेश को आजाद कराया गया था. मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा, 'पाकिस्तान 1971 में दिल्ली पर कब्ज़ा करने का दावा कर रहा था, लेकिन वे कराची हारने वाले थे. पाकिस्तान का विभाजन हो गया और बांग्लादेश बना. उनकी सेना को हमारे सामने सरेंडर करना पड़ा था.'
कर्नाटक के मंत्री बोले- देशभक्त मुसलमान BJP को देंगे वोट और पाकिस्तान समर्थक राष्ट्रद्रोही...
Video: पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाम लगानी चाहिएः राजनाथ सिंह
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं