विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2016

गुजरात : संदिग्ध जहरीली शराब पीने के बाद 9 की मौत, जांच के आदेश

गुजरात : संदिग्ध जहरीली शराब पीने के बाद 9 की मौत, जांच के आदेश
सूरत: गुजरात में सूरत के वलेरी गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पिछले तीन दिनों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इन मौतों के बाद, सूरत के कलेक्टर महेंद्र पटेल ने जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) और उनके कर्मचारियों सहित स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम को इस गांव का दौरा करने को कहा है.

कलेक्टर ने बताया, 'पिछले तीन दिनों में वलेरी के कम से नौ लोगों की मौत हुई है. यह जहरीली शराब पीने का अब तक एक संदग्धि मामला ही है, क्योंकि प्राथमिक मेडिकल रिपोर्ट में यह जिक्र है कि मिथाइल (अल्कोहल) जैसी कुछ जहरीली चीजों के चलते उनकी मौत हुई है.'

पटेल ने कहा, 'सही कारण का पता लगाने के लिए हमने मृतकों के विसरा नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. इस बीच, हमारे डीडीओ और स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम एहतियाती कदमों के लिए वरेली गई है.' सूरत के पुलिस अधीक्षक मयूरसिंह चावड़ा अपनी टीम के साथ शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

चावड़ा ने बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं का पता लगाने के लिए इलाके में एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि तस्वीर शनिवार तक साफ हो जाएगी.

उन्होंने बताया, 'हमने दुर्घटनावश मौत होने का एक मामला दर्ज किया है. पुलिस निरीक्षक इसकी जांच कर रहे हैं. हम डॉक्टरों से भी संपर्क में हैं. हमारी टीमें गांव और आसपास के इलाकों में तलाश कर रही हैं, ताकि यह पता लग सके कि अतीत में भी यहां कोई शराब डीलर सक्रिय रहा है ना नहीं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, सूरत, वलेरी गांव, जहरीली शराब, पुलिस, गुजरात न्यूज, Gujarat, Gujarat News, Suspected Hooch, 9 Dead, Valeri Village, Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com