विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2015

सईद के सीएम बनने से पहले ही हो गया था मसर्रत की रिहाई का फैसला : सूत्र

सईद के सीएम बनने से पहले ही हो गया था मसर्रत की रिहाई का फैसला : सूत्र
फाइल फोटो
जम्मू/श्रीनगर:

अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई में नया पेंच आ गया है। अब सूत्रों से ख़बर आ रही है कि मसर्रत की रिहाई का फ़ैसला, मुफ़्ती मोहम्मद सईद के मुख्यमंत्री बनने से पहले ही ले लिया गया था।

एनडीटीवी को सूत्रों ने बताया कि मसर्रत के खिलाफ नया आरोप पत्र दायर ना करने का फैसाल मुफ्ती मोहम्मद सईद के सीएम बनने से पहले 49 दिनों के राज्यपाल शासन के दौरान ही ले लिया गया था।

सूत्रों की मानें तो, राज्य के गृह सचिव सुरेश कुमार ने जम्मू  के डीएम को चिट्ठी लिख कर कहा कि सितंबर 2014 में पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत मसर्रत को हिरासत में लेने का फैसला निरस्त हो चुका है।

उन्होंने बताया कि पीएसए के तहत आदेश जारी होने के 12 दिनों के अंदर इसकी पुष्टि जरूर होती है, लेकिन राज्य गृह विभाग ने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से यह निरस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि डीएम से जब पूछा गया कि क्या मसर्रत को हिरासत में रखने का कोई नया आधार है। इस पर डीएम की ओर से मना किए जाने के बाद उसके खिलाफ मामले को बंद कर दिया गया।

गौरतलब है कि मसर्रत की रिहाई की वजह से राज्य में पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार मुशकिल में पड़ती दिख रही है।

मर्सरत वही मुस्लिम लीग के प्रमुख हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने 2010 में कश्मीर में भारत विरोधी हिंसा फैलाई। पत्थरबाजी की इन घटनाओं मे 112 लोगों की मौत हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस, मसर्रत आलम, मुफ्ती मोहम्मद सईद, बीजेपी, पीडीपी, बीजेपी-पीडीपी गठबंधन, Jammu Kashmir, Mashrat Alam, Mufti Mohammad Sayeed, Hurriyat Hardliner, PDP, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com