नई दिल्ली:
टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बढ़ती कॉल ड्रॉप की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। मंगलवार को टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसका ऐलान किया। देश के कोने-कोने से आ रही कॉल ड्राप की समस्या पर अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसके तहत टेलीकॉम सेवा की क्वालिटी और नेटवर्क को लेकर कंपनियों की स्पेशल ऑडिट होगा।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आम उपभोक्ताओं को बिना रोकटोक के बेहतर टेलीकॉम सुविधा मुहैया कराना कंपनियों की ज़िम्मेदारी है। ऐसे वक्त पर जब डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, ये ज़रूरी है कि कॉल ड्रॉप की समस्या जल्दी खत्म हो।"
टेलीकॉम मंत्रालय की राय है कि टेलीकॉम नेटवर्क अपग्रेड की जिम्मेदारी कंपनियों की है। उन्हें मौजूदा रेडियो फ्रीक्वेंसी का सही इस्तेमाल करने के साथ-साथ इमारतों के भीतर भी बेहतर मोबाइल सर्विस सुनिश्चित करने को कहा गया है।
टेलीकॉम मंत्री ने सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियों से नए टावर लगाने और टावर शेयरिंग के लिए भी कहा। मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि टावरों से होने वाले रेडिएशन का स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं होता। रविशंकर प्रसाद ने इलाहाबाद समेत छह हाई कोर्ट्स के ऑब्जर्वेशन और WHO की रिसर्च का हवाला देते हुए कहा कि मोबाइल टावरों से निकलने वाला रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होता है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आम उपभोक्ताओं को बिना रोकटोक के बेहतर टेलीकॉम सुविधा मुहैया कराना कंपनियों की ज़िम्मेदारी है। ऐसे वक्त पर जब डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, ये ज़रूरी है कि कॉल ड्रॉप की समस्या जल्दी खत्म हो।"
टेलीकॉम मंत्रालय की राय है कि टेलीकॉम नेटवर्क अपग्रेड की जिम्मेदारी कंपनियों की है। उन्हें मौजूदा रेडियो फ्रीक्वेंसी का सही इस्तेमाल करने के साथ-साथ इमारतों के भीतर भी बेहतर मोबाइल सर्विस सुनिश्चित करने को कहा गया है।
टेलीकॉम मंत्री ने सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियों से नए टावर लगाने और टावर शेयरिंग के लिए भी कहा। मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि टावरों से होने वाले रेडिएशन का स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं होता। रविशंकर प्रसाद ने इलाहाबाद समेत छह हाई कोर्ट्स के ऑब्जर्वेशन और WHO की रिसर्च का हवाला देते हुए कहा कि मोबाइल टावरों से निकलने वाला रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉल ड्रॉप, रविशंकर प्रसाद, टेलीकॉम मंत्री, टेलीकॉम सेवा क्वालिटी, टेलीकॉम नेटवर्क, डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट, मोबाइल टावर, टेलीकॉम कंपनी स्पेशल ऑडिट, Call Drop Issues, Ravishankar Prasad, Telecom And IT Minister, Telecom Service Providers, Telecom Network, Telecom Tow