विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2015

गूगल CEO सुंदर पिचाई के भारत दौरे के बीच गोविंदाचार्य ने पूछा - कहां है कंपनी का पैन नंबर?

गूगल CEO सुंदर पिचाई के भारत दौरे के बीच गोविंदाचार्य ने पूछा - कहां है कंपनी का पैन नंबर?
पूर्व भाजपा सदस्य गोविंदाचार्य (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारत में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। देश के रेल्वे स्टेशनों पर वाई फाई मुहैया करवाने और  राजधानी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में छात्रों से मुलाकात के बीच एक वक्त भाजपा के 'थिंक टैंक' कहे जाने वाले गोविंदाचार्य ने सुंदर से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं।

क्लिक करें और पढ़ें - सुंदर पिचाई से दिलचस्प बातचीत

अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए भाजपा के पूर्व सदस्य और अब राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संरक्षक गोविंदाचार्य ने पिचाई से विवादित गूगल अर्थ मैपिंग प्रोजेक्ट के बारे में सवाल उठाते हुए लिखा '
गूगल अर्थ मैपिंग प्रोजेक्ट के विरूद्ध दो वर्ष पूर्व सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे गूगल इंक के अधिकारियों द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया|'


पूर्व भाजपा सदस्य लिखते हैं कि 'बगैर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी के इस प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाने से भारत के विरुद्ध आतंकवादियों को लाभ हो सकता है जिससे मुंबई जैसे हमलों को दुहराया भी जा सकता है| मैं आपसे जानना चाहूंगा कि आप इस प्रोजेक्ट को बगैर सुरक्षा एंजेसियों की मंजूरी के कैसे चला रहे हैं?'

न पैन कार्ड, न रजिस्ट्रेशन

यही नहीं बुधवार को पिचाई ने 2016 में भारत के 100 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई मुहैया किए जाने की घोषणा की है। इस योजना पर बात करते हुए गोविंदाचार्य ने गूगल इंक के पैन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की गैर उपलब्धता की तरफ भी ध्यान खींचा है।

उन्होंने लिखा है
'भारत में गूगल इंक और गूगल आयरलैंड कंपनी के पास न तो पैन नंबर और न ही सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन नंबर है| अगर आप अपनी कंपनी के अधिकारियों को यह हासिल करने के लिए निर्देश देंगे तो यह भारत के कानून और संविधान का सही पालन होगा|'

यही नहीं गोविंदाचार्य ने पिचाई से कंपनी की नीतियों से जुड़े और भी कई सवाल किए हैं जिसका उनके मुताबिक भारत की जनता पर सीधा असर पड़ सकता है।

शिकायत अधिकारी अमेरिका में क्यों?

एक और मुद्दा जो गोविंदाचार्य ने अपने पोस्ट के ज़रिए उठाया वह कुछ इस तरह था। उनके मुताबिक 'भारत में गूगल वेबसाइट द्वारा दी गई सुविधाओं का स्वामित्व आपकी कंपनी गूगल इंक के पास है जिसकी शिकायत के लिए आईटी एक्ट के अनुसार आपने शिकायत अधिकारी की नियुक्ति भारत की बजाय अमेरिका में कर रखी है| इस कारण से आम भारतवासियों की शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है| गूगल सीईओ को संबोधित किए गए गोविंदाचार्य के पूरे फेसबुक पोस्ट को नीचे पढ़ें -

 

प्रिय श्री सुंदर पिचई जी, सादर अभिनंदन,भारत में आईआईटी खड़गपुर से शिक्षित होकर विश्व की सबसे बड़ी कंपनी गूगल इंक के स...

Posted by KN Govindacharya on Wednesday, 16 December 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोविंदाचार्य, सुंदर पिचाई, गूगल सीईओ, रेलवे स्टेशन पर वाईफाई, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एसआरसीसी, गूगल मैपिंग, Govindacharya, Sundar Pichai, Google CEO, Wifi On Railway Station, Sri Ram College Of Commerce, SRCC 2015, Google Maping
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com