पाकिस्तान के कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले की पृष्ठभूमि में सरकार ने देश के सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट जारी किया है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह की ओर से शीर्ष अधिकारियों के साथ हवाई अड्डों की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद यह कदम उठाया गया। उनके साथ बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और खुफिया ब्यूरो के निदेशक आसिफ इब्राहिम तथा कुछ दूसरे अधिकारी शामिल थे।
सीआईएसएफ के त्वरित प्रतिक्रिया दलों की संख्या में इजाफा किया गया है और सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे अपना सतर्कता स्तर बढ़ाएं।
अधिकारी ने कहा, 'हवाई अड्डों पर प्रवेश को लेकर सुरक्षा नियंत्रण के कदम उठाए गए हैं। अपहरण विरोधी इकाइयां हवाई अड्डों पर तैयारी से जुड़ा अभ्यास कर रही हैं।'
इस तरह से देश के सभी बंदरगाहों के संदर्भ में भी कदम उठाए गए हैं।
अधिकारी ने कहा, 'गृहमंत्री ने कराची हवाई अड्डे पर हमले के सदंर्भ में जानकारी मांगी थी ताकि भारत में ऐसे हमलों को नाकाम करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं