विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

सरकार ने नए नियमों के तहत पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन मांगे

सरकार ने नए नियमों के तहत पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन मांगे
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सरकार ने साल 2017 के पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने का आमंत्रण जारी किया है. नामांकन भेजने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वक्तव्य के अनुसार, नामांकन सिर्फ ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे और किसी भी दूसरे माध्यम से नहीं.

वक्तव्य में कहा गया है, 'यह निर्णय लिया गया है कि इस साल से पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन या सिफारिशें सिर्फ गृह मंत्रालय द्वारा तैयार इलेक्ट्रॉनिक प्रबंधन प्रणाली के तहत ऑनलाइन स्वीकार की जाएंगी. किसी अन्य माध्यम से किए गए नामांकन या सिफारिशें स्वीकार नहीं किए जाएंगे.'

निर्धारित तारीख 15 सितंबर के बाद प्राप्त हुए नामांकनों या सिफारिशों पर भी विचार नहीं किया जाएगा. मंत्रालय की वेबसाइट पर इससे संबंधित नियम देखे जा सकते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पद्म पुरस्कार, नामांकन, केंद्रीय गृह मंत्रालय, ऑनलाइन, Government, Nominations, Padma Awards 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com