Gold-Silver Price Update : पिछले हफ्ते दबाव में चल रहे सोने में आखिरी कारोबारी सत्र में यानी शुक्रवार, 30 जुलाई को तेजी देखी गई थी. आखिरकार सोना सुस्ती की चाल से बाहर निकला. यूएस फेडरल मीटिंग के चलते निवेशक थोड़े सतर्क दिखाई दे रहे थे. हालांकि, अब फिर से सोने ने उछाल दर्ज की है. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के चलते घरेलू बाजार में भी तेजी दर्ज हुई थी. फिलहाल दिल्ली और कोलकाता में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम पर 50,000 से ऊपर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई और चेन्नई में भी इस लेवल के करीब है.
अगर आखिरी अपडेट की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 294 रुपये की तेजी के साथ 47,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसका पिछला बंद भाव 47,148 रुपये प्रति 10 ग्राम था. हालांकि, चांदी के दामों में गिरावट दर्ज हुई और धातु की कीमत 170 रुपये की गिरावट के साथ 66,274 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसका पिछला बंद भाव 64,444 रुपये था.
आज MCX पर दिख रही गिरावट
हालांकि, अगर सोमवार की सुबह में देखें तो GoldPrice.org के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 8.15 पर र MCX पर गोल्ड में 0.011 फीसदी की गिरावट दिखी और धातु 1811.99 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर दिखा. वहीं, चांदी में भी 0.14 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और सिल्वर 25.61 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था.
क्यों आई सोने में तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ‘एफओएमसी की बैठक के बाद डाॉलर की बिकवाली आने से सोने में जोरदार लिवाली देखी गई. डॉलर सूचकांक गिरकर चार सप्ताह के निम्न स्तर को छू गया जिससे सोने में लिवाली बढ़ गई.'
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘अमेरिकी फेडरल गवर्नर द्वारा ब्याज दर में वृद्धि के संदर्भ में आशंकाओं पर पानी फेरने और नरमी का रुख अख्तियार करने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने की मांग बढ़ गई जिससे सोने में तेजी रही और यह करीब दो माह के सबसे अधिक साप्ताहिक लाभ हासिल करने की ओर अग्रसर है.'
क्या हैं मेट्रो शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4838, 8 ग्राम पर 38,704, 10 ग्राम पर 48,380 और 100 ग्राम पर 4,83,800 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,380 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,140 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,430 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,380 और 24 कैरेट सोना 48,380 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,550 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,250 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,470 और 24 कैरेट 49,610 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं. लखनऊ में भी 24 कैरेट सोना 51 हजार के पार है. यहां प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 51,430 दर्ज हो रही है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 47,140 है.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 67,900 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 67,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 73,000 रुपए प्रति किलो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं