अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में सीबीआई गोवा के राज्यपाल बीवी वांचू से बतौर गवाह पूछताछ कर रही है। वांचू एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रहे हैं और वह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी के प्रमुख थे। उन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता है।
वांचू मई, 2012 में गोवा के राज्यपाल बने और उनका कार्यकाल 2017 में खत्म होगा, लेकिन आज की पूछताछ के बाद संभव है कि वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन द्वारा पेश मिसाल पर अमल करते हुए इस्तीफा दे दें।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड के साथ वीवीआईपी के लिए हेलीकॉप्टर के 3,600 करोड़ रुपये के सौदे में रिश्वत के आरोप की जांच के सिलसिले में नारायणन से बतौर 'गवाह' 27 जून को पूछताछ की थी। इसके तीन दिन बाद नारायणन ने राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था।
सीबीआई के अनुसार नारायणन उस समूह में शामिल थे, जिसने हेलीकॉप्टर खरीदने से पहले निविदा प्रक्रियाओं को देखा था। पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने से पहले नारायणन सुरक्षा सलाहकार थे। सूत्रों के अनुसार नारायणन, बीवी वांचू के साथ 2005 में हुई उस बैठक में शरीक हुए थे, जिसमें हेलीकॉप्टर की तकनीकी विशेषताओं में प्रमुख बदलाव की अनुमति दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं