विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

दिल्ली के GTB एन्‍क्‍लेव में 20 साल की लड़की का मर्डर, फ्लैट से मिला शव

दिल्ली के जीटीबी एन्‍क्‍लेव में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लड़की का शव एक फ्लैट में बरामद हुआ है. अभी लड़की पहचान नहीं हो पाई है. इसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. पुलिस जांच में जुट गई कि आखिर इस मर्डर के पीछे की वजह क्‍या हो सकती है.

दिल्ली के GTB एन्‍क्‍लेव में 20 साल की लड़की का मर्डर, फ्लैट से मिला शव
शाहदरा में युवती की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) एनक्लेव थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या करने का मामला सामने आया. जल बोर्ड के गेट के सामने एमआईजी फ्लैट्स के पास युवती को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद मौके पर ही युवती की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम, एडिशनल डीसीपी नेहा यादव, एसीपी, थाना प्रभारी (एसएचओ), क्राइम टीम, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर जांच शुरू कर दी गई है.

एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमें तकरीबन आधे से पौने घंटे पहले एक कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि एक लड़की को गोली मारी गई है. मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि युवती की उम्र लगभग 20 साल के आसपास है. हालांकि, अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. न तो उसका नाम पता चल सका है और न ही यह कि वह कहां की रहने वाली है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पूरी जानकारी मिलेगी.

फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कौन थे, कहां से आए थे और वारदात के बाद किस दिशा में फरार हुए.

इससे पहले, 10 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे दयालपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गली नंबर 15 में एक युवक को गोली मार दी गई थी. हालांकि, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से एक कट्टा और एक खोखा बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com