विज्ञापन
This Article is From May 16, 2013

बेटी के प्रेमी का 'रेप' करवाया, कुत्तों से कटवाया, ज़ख्मों पर मला नमक

बेटी के प्रेमी का 'रेप' करवाया, कुत्तों से कटवाया, ज़ख्मों पर मला नमक
गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक लड़की के पिता ने उसके दोस्त से पीछा छुड़ाने के लिए वहशियाना तरीका अपनाया। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के इस छात्र को अगवा कर न सिर्फ उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित किया गया, बल्कि उसके पीछे कुत्ते छोड़ दिए गए, और फिर उसके ज़ख्मों पर नमक मला गया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि लड़के को कथित रूप से प्रताड़ित करने वाले लड़की के पिता राजेश मवी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

गाजियाबाद के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना बुधवार को सामने आई थी, जब पीड़ित रॉबिन कसाना के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। दरअसल, रॉबिन की उसके साथ पढ़ने वाली एक लड़की से दोस्ती थी, और दोनों एक ही ग्रामीण क्षेत्र में रहते भी थे। लेकिन जब उनकी दोस्ती का पता लड़की के पिता राजेश, जो इलाके का प्रभावशाली और अमीर व्यक्ति है, को चला तो उसने चार लोगों को रॉबिन के अपहरण के लिए भेजा।

रॉबिन को अपहरण के बाद तिला-शाहबाजपुर स्थित राजेश के फार्महाउस पर ले जाया गया और अपहरणकर्ताओं में से एक ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया, और उसके बाद उसके ऊपर कुत्ते छोड़ दिए तथा उसके जख्मों पर नमक और मिर्च छिड़का गया।

आरोपियों ने बाद में एक फर्जी फेसबुक पेज के जरिये उसकी अश्लील तस्वीरें भी पोस्ट कीं। जब वारदात की जानकारी रॉबिन के परिवार वालों को मिली तो वे राजेश के फार्महाउस पर पहुंचे और उन्होंने अपने बेटे को छुड़ाया, लेकिन उन्हें भी बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इसके बावजूद उन्होंने लोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने कहा, हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेटी का प्रेमी, प्रेमी से बलात्कार, गाजियाबाद, प्रेम पड़ा महंगा, Boyfriend Of Daughter, Ghaziabad, Man Raped, Boyfriend Sodomized
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com