विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2023

जर्मन दूतावास ने भारत के UPI की तारीफ की, डिजिटल तरीके से भुगतान करते मंत्री का वीडियो किया साझा

जर्मन दूतावास ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि जर्मनी के संघीय डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने यूपीआई भुगतान की सरलता का प्रत्यक्ष अनुभव किया और वह बहुत मंत्रमुग्ध हैं. 

जर्मन दूतावास ने भारत के UPI की तारीफ की, डिजिटल तरीके से भुगतान करते मंत्री का वीडियो किया साझा
वोल्कर विसिंग ने यूपीआई भुगतान की सरलता का प्रत्यक्ष अनुभव किया.
नई दिल्‍ली :

जर्मन दूतावास ने रविवार को भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे को इसकी सफलता की कहानियों में से एक बताया और यहां एक सब्जी की दुकान पर यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए अपने डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग का एक वीडियो फुटेज साझा किया. दूतावास ने ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)' पर कहा, ‘‘भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है. यूपीआई ने हर किसी को चंद सेकंड में लेनदेन करने में सक्षम बनाया है। लाखों भारतीय इसका उपयोग करते हैं.''

इसमें कहा गया है कि जर्मनी के संघीय डिजिटल एवं परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने यूपीआई भुगतान की सरलता का प्रत्यक्ष अनुभव किया और वह बहुत मंत्रमुग्ध हैं. 

वोल्‍कर विसिंग 19 अगस्त को जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु में थे. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत की डिजिटल आर्थिक क्रांति का हिस्सा बनने के लिए उन्‍हें  धन्यवाद दिया. 

एक यूजर ने लिखा, "भारत की डिजिटल आर्थिक क्रांति का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. साझा करते रहें और उपयोग करते रहें." एक अन्य ने लिखा, "यह जर्मनी में जर्मन व्यापारियों और दुकानदारों के लिए एक आशीर्वाद होगा, जो केवल नकद लेनदेन से जूझ रहे हैं."

इसके साथ ही एक यूजर ने पूछा, "यूपीआई ग्लोबल हो गया! जर्मनी कब यूपीआई प्लेटफॉर्म में शामिल हो रहा है?"  

गौरतलब है कि यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (यूपीआई) एक त्वरित भुगतान प्रणाली है. यह ग्राहकों को चौबीसों घंटे तुरंत भुगतान करने की सुविधा देता है. यह ग्राहक द्वारा बनाए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का उपयोग करता है. 

ये भी पढ़ें :

* Noida Metro ने काउंटर टिकटों के लिए UPI भुगतान सुविधा शुरू की
* ‘यूपीआई लाइट' पर एक बार में भुगतान की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव
* अब फोनपे के जरिए भी आयकर का भुगतान करें, नया ‘फीचर' पेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
जर्मन दूतावास ने भारत के UPI की तारीफ की, डिजिटल तरीके से भुगतान करते मंत्री का वीडियो किया साझा
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com