Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि ऐसा सोचना भी गलत है कि सेना का तख्तापलट या विद्रोह जैसा कोई इरादा था।
दो-दिवसीय यात्रा पर नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे जनरल सिंह ने वहां के राष्ट्रपति रामबरन यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बुधवार को अंग्रेज़ी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर प्रकाशित की गई ख़बर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा सोचना भी गलत है कि सेना का तख्तापलट या विद्रोह जैसा कोई इरादा था। उन्होंने कहा कि ऐसी ख़बरें सेना और सरकार को बेवजह बदनाम करने की कोशिश हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इंडियन एक्सप्रेस में छपी इस ख़बर के बाद बुधवार को देश की सियासत में हलचल मच गई थी, और सेना व सरकार दोनों ने कल ही ख़बर का सिरे से खंडन कर दिया था। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने इस ख़बर को 'सनसनी फैलाने और डराने वाली' बताया था, और रक्षामंत्री एके एंटनी ने भी इसे बेबुनियाद करार दिया था।
उधर, नेपाली राष्ट्रपति रामबरन यादव से मुलाकात में जनरल सिंह ने नेपाल में शांति और खुशहाली की कामना की। नेचुरल डिजास्टर मैनेजमेंट पर आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लेने काठमांडू पहुंचे जनरल सिंह नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई और रक्षामंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय थलसेना प्रमुख, सेनाप्रमुख जनरल वीके सिंह, General VK Singh, Army Chief's Reaction, जनरल सिंह की प्रतिक्रिया, दिल्ली कूच मामला