विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

आज गणेश चतुर्थी: मुंबई में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता, HC ने जारी किए सख्त निर्देश

आज गणेश चतुर्थी: मुंबई में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता, HC ने जारी किए सख्त निर्देश
फाइल फोटो
आज यानी गुरुवार 17 सितंबर 2015 को गणेश चतुर्थी का त्योहार है। इसके चलते देशभर में कल रात से ही इसकी रौनक देखने को मिलने लगी है। देश के तमाम शहरों में लोग गणेश जी की प्रतिमाओं को अपने-अपने घर ले जाते दिखे।

गणेश चतुर्थी की सबसे ज़्यादा रौनक महाराष्ट्र में देखने को मिलती है। वहां बड़े पैमाने पर गणेश पंडालों का आयोजन होता है। मुंबई पुलिस ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए हैं जिससे उत्सव के दौरान शांति कायम रह सके।

बॉम्बे हाइकोर्ट ने जारी किए सख्त निर्देश...
बॉम्बे हाइकोर्ट ने महाराष्ट्र की सारी नगर पालिकाओं से कहा है कि अगर कोई भी नेता गणेश चतुर्थी के पंडाल के नाम पर अतिक्रमण करता हुआ पाया जाता है तो नगर पालिकाएं 9 अक्टूबर तक ऐसे नेताओं के नाम हाइकोर्ट को भेज दें। इसके बाद ऐसे सभी नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।

बॉम्बे हाइकोर्ट ने ये निर्देश एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दिया जिसमें ऐसे अवैध पंडालों पर कार्रवाई की मांग की गई थी।

घर आए बप्पा
महाराष्ट्र में लोग बड़े चाव के साथ गणेश प्रतिमाओं की वंदना और स्थापना कर रहे हैं। 11 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के मद्देनजर मुंबई समेत महाराष्ट्र के हर गली नुक्कड़ में छोटे बड़े पंडाल सज गए हैं। गजानन के भक्त बड़ी संख्या में आज से गणेश मूर्तियों को ले जाने में व्यस्त हैं। रात से ही गणेश प्रतिमाओं को घरों और सार्वजनिक पंडालों में ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गणेश चतुर्थी, मुंबई, Ganesh Chaturthi 2015, Mumbai, महाराष्ट्, Maharashtra