दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर बनाने को लेकर बीते कई दिनों से चल रही खींचतान के बाद आखिरकार चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव 6 फरवरी यानी सोमवार को होना है. इस चुनाव से ठीक पहले अब आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी पार्षदों द्वारा MCD के पीठासीन अधिकारी को पत्र लिखने की बात सामने आई है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस पत्र में सभी पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी से अनुरोध किया है कि आगामी मेयर चुनाव में किसी भी एल्डरमैन (मनोनित पार्षदों) को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से बाहर रखें.
MCD की पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को लिखे पत्र में AAP के 134 पार्षदों और 1 निर्दलीय पार्षद यानी कुल 135 पार्षदों ने दस्तखत किए हैं . AAP के पार्षदों ने इस पत्र में कहा है कि कानून और संविधान में मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार नहीं है.
बता दें एमसीडी के मेयर के चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के लोग एमसीडी के शासन में बीजेपी से दुखी थे. अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा करके दिल्ली के लोगों ने एमसीडी में सरकार बनाने के लिए AAP को वोट दिया है. दिल्ली के लोगों ने 15 साल के शासन के बाद बीजेपी को हराया है. अब बीजेपी साजिश करके मेयर के चुनाव को रोक रही है.
सिसोदिया ने आगे कहा था कि उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का सम्मान करते हुए 6 फरवरी को मेयर का चुनाव होने देगी. बीजेपी अब आम आदमी पार्टी का मेयर बनने देगी. आम आदमी पार्टी का मेयर काम करेगा, तो तुरंत सारे काम हो जायेंगे.
इससे पहले एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव दो बार हंगामे के कारण रद्द किया जा चुका है. सबसे पहले 5 जनवरी को एमसीडी सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच जोरदार हंगामा हुआ. जिसके बाद सदन की कार्यवाही कैंसिल कर दी गई. फिर 24 जनवरी को भी ऐसा ही हंगामा हुआ. जिसके बाद दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं