विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2012

आंध्र प्रदेश में टीचर ने चार साल के बच्चे को पेशाब पीने को किया मजबूर

आंध्र प्रदेश में टीचर ने चार साल के बच्चे को पेशाब पीने को किया मजबूर
राजमुंद्री (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में चार साल के एक बच्चे को कथित तौर पर अपना मूत्र पीने के लिए मजबूर करने वाली शिक्षिका के खिलाफ पूर्वी गोदावरी जिले के शिक्षा पदाधिकारी ने अननपर्थी कॉरपोरेट स्कूलों के प्रमुख को जांच और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

तत्काल शौचालय जाना चाह रहे अननपर्थी के सत्यभामा अंग्रेजी स्कूल में एलकेजी में पढ़ने वाले चार साल के एक छात्र ने कक्षा में ही एक प्लास्टिक की बोतल में पेशाब कर दिया।

घटना जानने के बाद गौरी नाम की शिक्षिका ने छात्र को मूत्र पीने का निर्देश दिया। बच्चे ने बाद में इस मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी। अगली सुबह बच्चे के माता-पिता अननपर्थी थाने गए और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेजा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्चे को पेशाब पिलाया, पेशाब पीने को किया मजबूर, स्कूली बच्चे को सजा, Child Forced To Drink Urine, Child Punished, Satyabhama English Medium School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com