जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे कुपवाड़ा जिले में सेना ने शनिवार को मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि नियंत्रण रेखा के तंगधार सेक्टर में सैनिकों ने 19 सितंबर की मध्यरात्रि को हथियारबंद आतंकवादियों को घेर लिया।
पुलिस ने बताया, खुफिया सूचना के आधार पर सैनिकों ने शनिवार सुबह तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों पर कार्रवाई की। आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू की, इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं, ताकि कोई आतंकवादी भाग न पाए। करीब 15 आतंकवादी सैनिकों पर अभी भी गोलीबारी कर रहे हैं। इलाके में भीषण मुठभेड़ चल रही है।
सेना और अन्य सुरक्षा बल फिलहाल राज्य में बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में व्यस्त हैं। कश्मीर घाटी व जम्मू में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि सेना के अलग-अलग कार्यों में तैनाती का फायदा उठाने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को रोका जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं