 
                                            प्रतीकात्मक चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        विदेशी गंतव्य के लिए उड़ान भरने से पहले शराब पीने की वजह से निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज और सरकारी उपक्रम एयर इंडिया के एक-एक पायलट के लाइसेंस को निलंबित कर दिए गए और उन्हें विमान उड़ाने से रोक दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज का पायलट मुंबई से पेरिस के लिए अपना विमान उड़ाने जा रहा था. इस दौरान वह शराब पी रखी थी. उसका लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किया गया, जबकि दूसरी बार ऐसी गलती करने के लिए एयर इंडिया के पायलट का लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया. एयर इंडिया पायलट को दिल्ली से बर्मिंघम के लिए उड़ान भरनी थी.
सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज और एयर इंडिया दोनों के ही पायलटों को उड़ान भरने से रोक दिया गया और विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने उनके लाइसेंस क्रमश: तीन महीने और तीन वर्ष के लिए निलंबित कर दिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज का पायलट मुंबई से पेरिस के लिए अपना विमान उड़ाने जा रहा था. इस दौरान वह शराब पी रखी थी. उसका लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किया गया, जबकि दूसरी बार ऐसी गलती करने के लिए एयर इंडिया के पायलट का लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया. एयर इंडिया पायलट को दिल्ली से बर्मिंघम के लिए उड़ान भरनी थी.
सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज और एयर इंडिया दोनों के ही पायलटों को उड़ान भरने से रोक दिया गया और विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने उनके लाइसेंस क्रमश: तीन महीने और तीन वर्ष के लिए निलंबित कर दिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
