विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2022

अखिलेश यादव के करीबी पूर्व MLA दीपनारायण सिंह यादव गिरफ्तार, पुलिस अभिरक्षा से गैंगस्टर को छुड़ाने का है आरोप

झांसी में अपराधी लेखराज सिंह यादव को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अखिलेश यादव के करीबी पूर्व MLA दीपनारायण सिंह यादव गिरफ्तार, पुलिस अभिरक्षा से गैंगस्टर को छुड़ाने का है आरोप
झांसी:

झांसी में अपराधी लेखराज सिंह यादव को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस पर गाड़ी बरामदगी के दौरान फायरिंग भी की गई. डीआईजी जोगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 16 तारीख को कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह को कन्नौज जेल से झांसी न्यायालय पेशी पर लाया गया था. इस दौरान झांसी न्यायालय से लेकर मोठ एट सहित कन्नौज तक पुलिस का पीछा कर हमला किया गया और अभद्रता की गई. पुलिस ने इस घटना में विभिन्न धाराओं में ग्यारह मुकदमे दर्ज किए हैं.

डीआईजी ने बताया कि लेखराज ने एट थाना में खुद अपना सर दीवाल में मार लिया और पुलिस टीम को धमकियां दी की वह लोग मुझे छुड़ाने आए थे तुम लोगों ने नही जाने दिया में आत्महत्या कर लूंगा और पुलिस को फसा दूंगा. लेखराज को छुड़ाने के लिए घटना में प्रयुक्त गाड़ी यूपी 93 बीआर 1100 को गत रात्रि मोठ थाना क्षेत्र अनिल यादव मोठ नगर पंचायत अध्यक्ष के घर से बरामद कर ली. बरामदगी के दौरान अनिल की गिरफ्तारी हो गई. वही अन्य आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग गए. डीआईजी ने बताया की इस घटना में साजिश कर्ता दीप नारायण सिंह पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी का रात्रि मोठ थाना क्षेत्र अनिल यादव मोठ नगर पंचायत अध्यक्ष के घर से बरामद कर ली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: