नई दिल्ली:
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी को पटियाला हाउस कोर्ट ने दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गिलानी पर देशद्रोह का आरोप लगा है।
दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात ही उन्हें हिरासत में ले लिया था और मंगलवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था। गिलानी की गिरफ्तारी धारा 124A/149/120B के तहत हुई है।
अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी
प्रेस क्लब में 10 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ लोगों ने कथित तौर पर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी की थी, जिसके बाद पुलिस ने गिलानी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि गिलानी पर इसलिए मामला दर्ज किया गया क्योंकि उन्हें समारोह का मुख्य आयोजक माना गया है।
कौन हैं एसएआर गिलानी?
-2001 में संसद पर हुए हमले के आरोपी
-मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के निवासी
-डीयू के जाकिर हुसैन कॉलेज में थे प्रोफ़ेसर
-पहले भी पोटा के तहत गिरफ्तारी हुई
-8 फ़रवरी 2005 की रात गिलानी पर हमला
-हमले में गिलानी घायल, पर ख़तरे से बाहर
दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात ही उन्हें हिरासत में ले लिया था और मंगलवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भी ले जाया गया था। गिलानी की गिरफ्तारी धारा 124A/149/120B के तहत हुई है।
अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी
प्रेस क्लब में 10 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ लोगों ने कथित तौर पर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के समर्थन में नारेबाजी की थी, जिसके बाद पुलिस ने गिलानी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि गिलानी पर इसलिए मामला दर्ज किया गया क्योंकि उन्हें समारोह का मुख्य आयोजक माना गया है।
कौन हैं एसएआर गिलानी?
-2001 में संसद पर हुए हमले के आरोपी
-मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के निवासी
-डीयू के जाकिर हुसैन कॉलेज में थे प्रोफ़ेसर
-पहले भी पोटा के तहत गिरफ्तारी हुई
-8 फ़रवरी 2005 की रात गिलानी पर हमला
-हमले में गिलानी घायल, पर ख़तरे से बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली यूनिवर्सिटी मामला, प्रेस क्लब मामला, देशद्रोह का मामला, एसएआर गिलानी, SAR Gilani, Press Club Event Case, Delhi University