विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2014

बिहार में कार चुराने के आरोप में पूर्व मंत्री के बेटे की पीट-पीटकर हत्या

पटना:

बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत असीमचक गांव में शनिवार रात एक टाटा पिकअप वाहन की चोरी के आरोप में राज्य के पूर्व पशुपालन मंत्री रामाश्रय साहनी के पुत्र सहित दो युवकों की स्थानीय लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी।

इसमें साहनी के बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका सहयोगी राजाराम केवट गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि मृतक का नाम राजीव सहनी (37) है और गंभीर रूप से घायल राजाराम केवट को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक पर पूर्व में भी कई बार वाहन चोरी का आरोप लग चुका था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका था। समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी राजीव साहनी की पहचान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के जिला अध्यक्ष सह बिहार सरकार में आरजेडी कार्यकाल में पशुपालन मंत्री रहे रामाश्रय साहनी के पुत्र के रूप में की गई है। इस संबंध में रामाश्रय साहनी ने कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व मंत्री के बेटे की हत्या, बिहार, कार चोरी, चोर की पीट-पीटकर हत्या, Ex Minister Son Killed, Bihar, Car Theft, Car Thief Beaten To Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com