विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाती शराब के साथ गिरफ्तार

बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाती शराब के साथ गिरफ्तार
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाती (बेटी का पुत्र) विक्की कुमार और उसके एक दोस्त को गया पुलिस ने शराब पीने और शराब रखने के आरोप में शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विक्की को डोभी के कोथवारा क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया है, जब वह झारखंड की ओर से अपने एक दोस्त के साथ अपने वाहन से गया की ओर आ रहा था. गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसके वाहन से 12 शराब की बोतलें भी बरामद की हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने इस विषय पर कहा कि कानून अपना काम करेगा. मांझी शराबबंदी को विफल बताते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार में इसी वर्ष अप्रैल महीने से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतन राम मांझी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी, जीतन राम मांझी का नाती गिरफ्तार, शराब बंदी, बिहार, Jitan Ram Manjhi, Ex Chief Minister Of Bihar, Grandson Of Jitan Ram Manjhi, Liqour Ban In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com