विज्ञापन
Story ProgressBack

"सबसे पहले मैंने बताया, वहां मंदिर" : ASI के पूर्व निदेशक केके मोहम्मद ने कहा - अयोध्या में खुदाई के वक्त दिखायी थी हिम्मत

अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर केके मोहम्मद ने कहा कि मुझे निमंत्रण मिला है लेकिन में वहां स्वास्थ्य कारणों से नहीं जा पाऊंगा.

Read Time: 3 mins
"सबसे पहले मैंने बताया, वहां मंदिर" :  ASI के पूर्व निदेशक केके मोहम्मद ने कहा - अयोध्या में खुदाई के वक्त दिखायी थी हिम्मत
नई दिल्ली:

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha Ceremony) की तैयारियां जोरों पर हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में मंदिर का निर्माण किया गया. 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. विवादित ढांचे को गिराए जाने के बाद अदालत में लंबे समय तक चले मुकदमें के दौरान अदालत ने उस जगह पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को खुदाई कर के पता लगाने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी ASI के सबूतों को बेहद अहम माना था. एनडीटीवी से बात करते हुए एएसआई के पूर्व निदेशक केके मोहम्मद ने गुरुवार को कहा कि सबसे पहले हमने ही बताया था कि वहां पर मंदिर है. 

केके मोहम्मद ने कहा कि हम लोगों की तीन लोगों की टीम थी लेकिन मेरी भूमिका उसमें यह थी की मैं पहला व्यक्ति था जिसने खुलकर इस बात को कहा कि वहां मंदिर के सबूत हैं. उस समय यह बात कहना बेहद अहम था. मैंने बाद में भी अखबारों में लेख लिखकर इस बात को कहा था कि हमलोगों को वहां पर कई चीजें मिली है जो बताते हैं वहां मंदिर था. उन्होंने कहा कि मुझे यह कर के बहुत अच्छा लगा. 

केके मोहम्मद ने कहा कि उन्हें इस बात की संतुष्टि है कि उनके कार्यों से भारत में एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया.

अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर केके मोहम्मद ने कहा कि मुझे निमंत्रण मिला है लेकिन में वहां स्वास्थ्य कारणों से नहीं जा पाऊंगा. वहां की जो जलवायु है वो मेरे लिए अभी ठीक नहीं है. इसलिए मैं वहां अभी नहीं जाऊंगा बाद में जाऊंगा ये बात मैंने उन्हें बता भी दिया है. 

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कब कौन किस पर पड़ा भारी! लोकसभा में 'मोदी vs राहुल' की पूरी स्टोरी जानिए
"सबसे पहले मैंने बताया, वहां मंदिर" :  ASI के पूर्व निदेशक केके मोहम्मद ने कहा - अयोध्या में खुदाई के वक्त दिखायी थी हिम्मत
'मैं आपकी मुस्कान पर फिदा हूं..': जब राज्यसभा में धनखड़ ने रामगोपाल यादव को दी बर्थडे की अडवांस बधाई
Next Article
'मैं आपकी मुस्कान पर फिदा हूं..': जब राज्यसभा में धनखड़ ने रामगोपाल यादव को दी बर्थडे की अडवांस बधाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;