....तो कोहरे के चलते अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें, हादसे भी होंगे कम, इस डिवाइस से
नई दिल्ली:
कोहरे से निपटने को लेकर रेलवे ने ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाना शुरू किया है. संभव है कि आने वाले दिनों में आपकी ट्रेन कोहरे से लेट नहीं होगी और शायद हादसे भी कम होंगे. कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने ट्रेनों में फॉग सेफ़ डिवाइस लगाना शुरू कर दिया है. फ़िलहाल क़रीब 1,000 ट्रेनों में ये डिवाइस लगाया जा चुका है.
5000 ट्रेनों में इसे लगाने की योजना है. क़रीब 1 लाख रुपये की क़ीमत वाले इस डिवाइस से ड्राइवर को आनेवाले सिग्नल और क्रॉसिंग की जानकारी क़रीब दो किलोमीटर पहले मिल जाती है, जिससे ड्राइवर सचेत हो जाता है. हालांकि ये डिवाइस सिग्नल का कलर नहीं बताता.
जीपीएस बेस्ड इस डिवाइस से इतनी मदद मिलती है कि पहले कोहरे के मौसम में कभी कभी ड्राइवरों को उतरकर भी सिग्नल देखना होता था. अब पहले पता चल जाता है. इस डिवाइस के बाद कोहरे के मौसम में ट्रेनों की रफ्तार जो 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी वह इस डिवाइस के लगने से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच जाती है.
VIDEO- स्वर्ग सा कश्मीर, श्रीनगर से बनिहाल का ट्रेन का ख़ूबसूरत सफ़र
इसी बीच बता दें कि भीषण सर्दी के इस मौसम में दिल्ली में कोहरे का कहर देखा जा रहा है जिसके चलते 60 ट्रेनें लेट हो गई हैं. इस बीच 18 ट्रेनों का समय बदला गया जबकि 14 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं.
5000 ट्रेनों में इसे लगाने की योजना है. क़रीब 1 लाख रुपये की क़ीमत वाले इस डिवाइस से ड्राइवर को आनेवाले सिग्नल और क्रॉसिंग की जानकारी क़रीब दो किलोमीटर पहले मिल जाती है, जिससे ड्राइवर सचेत हो जाता है. हालांकि ये डिवाइस सिग्नल का कलर नहीं बताता.
जीपीएस बेस्ड इस डिवाइस से इतनी मदद मिलती है कि पहले कोहरे के मौसम में कभी कभी ड्राइवरों को उतरकर भी सिग्नल देखना होता था. अब पहले पता चल जाता है. इस डिवाइस के बाद कोहरे के मौसम में ट्रेनों की रफ्तार जो 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी वह इस डिवाइस के लगने से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच जाती है.
VIDEO- स्वर्ग सा कश्मीर, श्रीनगर से बनिहाल का ट्रेन का ख़ूबसूरत सफ़र
इसी बीच बता दें कि भीषण सर्दी के इस मौसम में दिल्ली में कोहरे का कहर देखा जा रहा है जिसके चलते 60 ट्रेनें लेट हो गई हैं. इस बीच 18 ट्रेनों का समय बदला गया जबकि 14 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं