
- बिहार के गयाजी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.
- गयाजी जिले के आधा दर्जन गांवों में नदियों के उफान पर आने से बाढ़ के कारण लोग फंसे हुए हैं और प्रशासन उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगा है.
- फल्से नदी और मुहाने नदी में पानी का स्तर अपने उच्चतम स्तर से पचास से साठ सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो रहा है.
बिहार में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं. इसमें गयाजी जिले की स्थिति सबसे खराब है. गयाजी में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. बाढ़ की वजह से सड़कें और पुलिया टूट चुकी हैं. इससे रोजमर्रा की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है. सबसे ज्यादा इस बाढ़ का असर किसान और मजदूरों पर पड़ रहा है.
गयाजी जिले के गांवों में बाढ़ जैसे हालात
ऊपरी इलाकों में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं, जिससे गयाजी जिले के आधा दर्जन गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई गांव के लोग फंसे हुए हैं. हालांकि प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि सभी को सेफ जगह पहुंचाया जा सके. फल्से नदी और मुहाने नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है.
VIDEO | Bihar: Floods have turned deadly in Bihar's Gayaji district, leaving behind a trail of destruction and despair. Collapsed roads and culverts have severely affected daily life, with farmers and wage workers among the worst hit.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2025
Heavy rainfall in upstream areas has caused… pic.twitter.com/iglnyC8ebc
'SDRF की टीमें हुईं तैनात'
प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि पानी का स्तर अपने उच्चतम लेवल से ऊपर चल रहा है. लगभग हर नदी अपने जलस्तर से करीब 50 से 60 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी घुसने की खबरें मिल रही हैं. लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए SDRF की टीमें तैनात कर दी हैं.
हर 2 घंटे में पानी को कर रहे चेक
हर गांव का निरिक्षण किया जा रहा है. हालांकि अभी लोगों के घर में पानी नहीं पहुंचा है. अभी जान की कोई हानि नहीं हुई है. हर 2 घंटे पर पानी का स्तर चेक किया जा रहा है.
सैंकड़ों एकड़ जमीन हुई जलमग्न
वहां रह रहे लोगों ने बताया कि सैंकड़ों एकड़ की जमीन जलमग्न हो चुकी है, जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है. प्रशासन मुआवजा की बात करता है, पर अभी तक कुछ नहीं मिला.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं