बिहार के गयाजी जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. गयाजी जिले के आधा दर्जन गांवों में नदियों के उफान पर आने से बाढ़ के कारण लोग फंसे हुए हैं और प्रशासन उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगा है. फल्से नदी और मुहाने नदी में पानी का स्तर अपने उच्चतम स्तर से पचास से साठ सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो रहा है.