मक्खियों को कई बीमारियों का कारण माना जाता है. गंदगी वाले जगहों पर मक्खियां पहुंचती है. हालांकि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में मक्खियों की मदद से पुलिस ने एक मर्डर केस को सुलझा दिया. घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर के चरगवां गांव की है. चरगवां थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर की रात एक खेत में मनोज सिंह नाम के एक शख्स की लाश मिली थी. पुलिस हत्याकांड को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी हालांकि आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही थी.
कैसे हुई थी हत्या?
हत्या की शाम मृतक मनोज अपने भतीजे 19 साल के धरम सिंह के साथ देखा गया था. दोनों ने साथ में शराब पी थी. पुलिस की जांच में पता चला कि 30 अक्टूबर की शाम को धरम और मनोज ने साथ में शराब पार्टी करने का निर्णय लिया. उन्होंने 340 रुपए की शराब और 60 रुपए का चिकन खरीदा और राजेश ठाकुर के खेत में बैठकर पार्टी शुरू की. पार्टी के दौरान मनोज ने धरम से और पैसे की मांग की, क्योंकि उसने 400 रुपए खर्च किए थे. इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया और भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग गया. पुलिस जांच में भी वो किसी भी तरह से हत्या की बात को स्वीकार नहीं कर रहा था.
फॉरेंसिक जांच में हुआ खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि धरम की शर्ट पर बार-बार मक्खियां बैठ रही थीं. खासकर कंधे के पास. पुलिस ने इससे संदेह के आधार पर धरम से पूछताछ की. मक्खियों को लेकर धरम की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला. पुलिस ने शक के आधार पर उसके शर्ट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा. रिपोर्ट में शर्ट और घटनास्थल के खून में संपर्क पाया गया और इस आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
न गवाह न सुराग
पुलिस इस घटना को लेकर लगातार परेशान रही. इस हत्याकांड में पुलिस के हाथ न ही कोई लूटपाट के सुराग लगे थे न ही कोई पुरानी दुश्मनी का एंगल सामने आ रहा था. साथ ही जिसपर पुलिस को हत्या को लेकर शक था वो भी खुद को पूरे सफाई के साथ निर्दोष बता रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं