पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
'जनता के राष्ट्रपति' एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया है। वह आखिरी सांस तक पढ़ाते रहे। वह हमेशा कहते थे कि मैं टीचर के रूप में याद किया जाना चाहता हूं और वह पढ़ाते-पढ़ाते ही जिंदगी को अलविदा कह गए।
वैसे तो उनका पूरा जीवन ही एक मिसाल है, लेकिन आइये जानते हैं उन पांच बातों को जिन्हें सीखकर कोई भी अपनी जिंदगी बदल सकता है।
हमेशा बड़ा सोचो, छोटी सोच अपराध है
डॉ. कलाम हमेशा कहते थे कि हमेशा बढ़ा सोचो। मुश्किलों में भी हौंसला बनाए रखना जरूरी है। न्यूटन, आइंस्टीन, राइट ब्रदर्स इसलिए बड़े बने क्योंकि उन्होंने बड़ा सोचा। वह खासकर छात्रों से हमेशा आगे बढ़ने और बढ़ा सपना देखने को कहा करते थे।
2.सपना क्या होता है?
डॉ. कलाम हमेशा कहते थे कि उन सपनों से बड़ा नहीं बनते जो रात में देखे जाते हैं। सपने वे होते हैं, जो खुली आंखों से देखे जाते हैं और उनके लिए रातों की नींद कुर्बान की जाती है।
3.नई सोच की बात...
कलाम के मुताबिक, व्यक्ति में अविष्कार करने की हिम्मत होनी चाहिए। अविष्कार करो, जो दूसरा नहीं कर पा रहा है, उसे करने की हिम्मत रखो, तभी अलग मुकाम हासिल कर पाओगे।
4.मैं ही कर सकता हूं...
वह हमेशा कहते थे कि कोई भी काम मैं ही कर सकता हूं। दूसरों के ऊपर काम डालने या काम को टालने से वह कभी भी ठीक से नहीं होगा।
5.हम अकेले नहीं हैं...
आसमान की ओर देखें। हम अकेले नहीं हैं। पूरा ब्रह्मांड हमारा मित्र है और जो सपना देख रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं उन्हें बेहतरीन फल देने प्रयास कर रहा है।
यहां पढ़ें अन्य खबरें....
पीएम मोदी, सोनिया समेत कई नेताओं ने डॉ. कलाम के निधन पर जताया गहरा शोक
पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम की कही 10 यादगार बातें
पूर्व राष्ट्रपति कलाम के लिए ट्विटर पर श्रद्धांजलि देनेवालों का तांता
ऐसा रहा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम का सफर, कईयों के लिए रहे प्रेरणा स्रोत
अण्णा हजारे ने कलाम को बताया 'प्रेरणा', हामिद अंसारी बोले- 'भारत का सच्चा बेटा'
'मिसाइल मैन' के बारे में ये खास बातें जानते हैं आप?
अस्पताल लाए जाने से पहले अंतिम सांस ले चुके थे कलाम : डॉक्टर
वैसे तो उनका पूरा जीवन ही एक मिसाल है, लेकिन आइये जानते हैं उन पांच बातों को जिन्हें सीखकर कोई भी अपनी जिंदगी बदल सकता है।
हमेशा बड़ा सोचो, छोटी सोच अपराध है
डॉ. कलाम हमेशा कहते थे कि हमेशा बढ़ा सोचो। मुश्किलों में भी हौंसला बनाए रखना जरूरी है। न्यूटन, आइंस्टीन, राइट ब्रदर्स इसलिए बड़े बने क्योंकि उन्होंने बड़ा सोचा। वह खासकर छात्रों से हमेशा आगे बढ़ने और बढ़ा सपना देखने को कहा करते थे।
2.सपना क्या होता है?
डॉ. कलाम हमेशा कहते थे कि उन सपनों से बड़ा नहीं बनते जो रात में देखे जाते हैं। सपने वे होते हैं, जो खुली आंखों से देखे जाते हैं और उनके लिए रातों की नींद कुर्बान की जाती है।
3.नई सोच की बात...
कलाम के मुताबिक, व्यक्ति में अविष्कार करने की हिम्मत होनी चाहिए। अविष्कार करो, जो दूसरा नहीं कर पा रहा है, उसे करने की हिम्मत रखो, तभी अलग मुकाम हासिल कर पाओगे।
4.मैं ही कर सकता हूं...
वह हमेशा कहते थे कि कोई भी काम मैं ही कर सकता हूं। दूसरों के ऊपर काम डालने या काम को टालने से वह कभी भी ठीक से नहीं होगा।
5.हम अकेले नहीं हैं...
आसमान की ओर देखें। हम अकेले नहीं हैं। पूरा ब्रह्मांड हमारा मित्र है और जो सपना देख रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं उन्हें बेहतरीन फल देने प्रयास कर रहा है।
यहां पढ़ें अन्य खबरें....
पीएम मोदी, सोनिया समेत कई नेताओं ने डॉ. कलाम के निधन पर जताया गहरा शोक
पूर्व राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम की कही 10 यादगार बातें
पूर्व राष्ट्रपति कलाम के लिए ट्विटर पर श्रद्धांजलि देनेवालों का तांता
ऐसा रहा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम का सफर, कईयों के लिए रहे प्रेरणा स्रोत
अण्णा हजारे ने कलाम को बताया 'प्रेरणा', हामिद अंसारी बोले- 'भारत का सच्चा बेटा'
'मिसाइल मैन' के बारे में ये खास बातें जानते हैं आप?
अस्पताल लाए जाने से पहले अंतिम सांस ले चुके थे कलाम : डॉक्टर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं