पी. चिदंबरम का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
बेटे कार्ती चिदंबरम से संबंधित एक फर्म सहित चेन्नई में दो फर्मों पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। चिदंबरम ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, 'सरकार सीधे मुझे निशाना बनाए। उन्होंने कहा, सरकार के बदनीयत इरादों के लिए हम तैयार हैं। मैं और मेरा परिवार इसका सामना करेंगे।'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम से संबंधित फर्म पर आज चेन्नई में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे गए हैं। दोनों जांच एजेंसियों ने कार्ती की एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग पर छापे मारे। कार्ती इन कंपनी से पूर्व में जुड़े हुए थे। छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीनियर चिदंबरम में एक बयान में कहा, 'यदि सरकार मुझे निशाना बनाना चाहती है तो सीधे मुझे निशाना बनाए। मेरे पुत्र के दोस्तों पर निशाना नहीं साधे जो अपना व्यवसाय कर रहे हैं और जिन्हें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।'
कथित तौर पर 200 करोड़ से अधिक का लेनदेन
प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल-मैक्सिस केस से संबंधित कंपनी के दो निदेशकों को बीते अगस्त माह में समन जारी किया था। सूत्रों के अनुसार, इन दोनों कंपनियों और एयरसेल के बीच कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का आर्थिक लेन-देन हुआ था। यह पूरा मामला 2जी घोटाले के तहत जांच के दायरे में है और सुप्रीम कोर्ट इसकी निगरानी कर रहा है।
मेरे परिवार की न हिस्सेदारी, न ही आर्थिक हित
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, 'हम यह बात लगातार स्पष्ट कर चुके हैं कि निशाना बनाई जा रही फर्म में से किसी में न तो मेरे परिवार के किसी भी सदस्य की कोई हिस्सेदारी है और न ही कोई वित्तीय हित।' उन्होंने कहा कि इन कंपनियों का संचालन पेशेवर तरीके से किया जा रहा है और ये रखे जाने वाले किसी भी सवाल का जवाब देने मे सक्षम हैं। मैं इन्हें अपने बेटे के साथ जोड़ने के किसी भी प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम से संबंधित फर्म पर आज चेन्नई में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने छापे मारे गए हैं। दोनों जांच एजेंसियों ने कार्ती की एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग पर छापे मारे। कार्ती इन कंपनी से पूर्व में जुड़े हुए थे। छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीनियर चिदंबरम में एक बयान में कहा, 'यदि सरकार मुझे निशाना बनाना चाहती है तो सीधे मुझे निशाना बनाए। मेरे पुत्र के दोस्तों पर निशाना नहीं साधे जो अपना व्यवसाय कर रहे हैं और जिन्हें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।'
कथित तौर पर 200 करोड़ से अधिक का लेनदेन
प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल-मैक्सिस केस से संबंधित कंपनी के दो निदेशकों को बीते अगस्त माह में समन जारी किया था। सूत्रों के अनुसार, इन दोनों कंपनियों और एयरसेल के बीच कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का आर्थिक लेन-देन हुआ था। यह पूरा मामला 2जी घोटाले के तहत जांच के दायरे में है और सुप्रीम कोर्ट इसकी निगरानी कर रहा है।
मेरे परिवार की न हिस्सेदारी, न ही आर्थिक हित
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, 'हम यह बात लगातार स्पष्ट कर चुके हैं कि निशाना बनाई जा रही फर्म में से किसी में न तो मेरे परिवार के किसी भी सदस्य की कोई हिस्सेदारी है और न ही कोई वित्तीय हित।' उन्होंने कहा कि इन कंपनियों का संचालन पेशेवर तरीके से किया जा रहा है और ये रखे जाने वाले किसी भी सवाल का जवाब देने मे सक्षम हैं। मैं इन्हें अपने बेटे के साथ जोड़ने के किसी भी प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कार्ति चिदंबरम, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग, छापेमारी, Karti Chidambaram, Income Tax, Enforcement Directorate, Advantage Strategic Consulting, Raid, पी चिदंबरम, P Chidambaram