गुड़गांव:
हरियाणा के गुड़गांव में उद्योग विहार कॉल सेंटर में शनिवार को हुई मारपीट में दो व्यक्तियों को मौत हो गई एवं दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कॉल सेंटर के एक कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार अपने बेटे के जन्म पर साथी कर्मचारियों को पार्टी के लिए निमंत्रण देने आए थे, लेकिन उनके साथी कर्मचारी मुकेश ने उनपर हमला कर दिया।
मुकेश और उसके साथियों द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में सुनील के चचेरे भाई 30 वर्षीय देवेंदर और एक मेडिकल रीप्रेजेंटेटिव 32 वर्षीय राम अवतार की मौत हो गई।
सुनील और एक अन्य व्यक्ति संजय को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमलावर फरार हैं। हमने कुछ लोगों से पूछताछ की है। कॉल सेंटर और उसके अगल बगल की कंपनियों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।"
कॉल सेंटर के एक कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार अपने बेटे के जन्म पर साथी कर्मचारियों को पार्टी के लिए निमंत्रण देने आए थे, लेकिन उनके साथी कर्मचारी मुकेश ने उनपर हमला कर दिया।
मुकेश और उसके साथियों द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में सुनील के चचेरे भाई 30 वर्षीय देवेंदर और एक मेडिकल रीप्रेजेंटेटिव 32 वर्षीय राम अवतार की मौत हो गई।
सुनील और एक अन्य व्यक्ति संजय को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमलावर फरार हैं। हमने कुछ लोगों से पूछताछ की है। कॉल सेंटर और उसके अगल बगल की कंपनियों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं