विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2017

तिरुवनंतपुरम: पद्मनाभस्‍वामी मंदिर के पास आग लगी, गोदाम हुआ खाक

तिरुवनंतपुरम: पद्मनाभस्‍वामी मंदिर के पास आग लगी, गोदाम हुआ खाक
पद्मनाभस्‍वामी मंदिर (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: केरल के प्रसिद्ध पद्मनाभस्‍वामी मंदिर के पास डाकघर के एक गोदाम में आज आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रसिद्ध मंदिर के निकट होने के कारण शहर के भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में भारी सुरक्षा रहती है. दमकल विभाग के सूत्रों ने कहा कि गोदाम में डाक विभाग द्वारा इस्तेमाल किए गए पुराने थैले रखे थे. गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया जबकि पास के अन्य गोदामों को आग के कारण भारी नुकसान पहुंचा.

दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार, हालांकि समय पर आग पर काबू पाने की कोशिश के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई. यह दुर्घटना विकराल रूप ले सकती थी क्योंकि पास में ही पेट्रोल स्टेशन है. ऐसा बताया जाता है कि आग इलाके में कचरा जलाने के कारण लगी.

आग का पता देर रात साढ़े तीन बजे चला था. तभी स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल कर्मी तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने तीन घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पद्मनाभस्‍वामी मंदिर, केरल, पद्मनाभस्‍वामी मंदिर में आग, Padmanabhaswamy Temple, Kerala, Fire In Padmanabhaswamy Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com